Dehradun Crime News: सरकारी योजना के नाम पर ठगने वाले गिरोह का सदस्य धरा

उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स और साइबर क्राइम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण दिलाने के नाम पर विभिन्न राज्यों में ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Thu, 01 Jul 2021 01:50 PM (IST) Updated:Thu, 01 Jul 2021 01:50 PM (IST)
Dehradun Crime News: सरकारी योजना के नाम पर ठगने वाले गिरोह का सदस्य धरा
सरकारी योजना के नाम पर ठगने वाले गिरोह का सदस्य धरा।

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स और साइबर क्राइम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण दिलाने के नाम पर विभिन्न राज्यों में ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मामले में पुलिस ने हरिद्वार के कांगड़ी से एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। जबकि, अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

दीवान सिंह नेगी निवासी नालापानी ने साइबर क्राइम पुलिस को शिकायत दी थी। बताया कि उन्हें अज्ञात ने काल कर प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण के तहत आधार कार्ड पर एक प्रतिशत की ब्याज दर पर लोन दिलाने की बात कही। जिस पर विश्वास करते हुए शिकायतकर्त्‍ता ने पहचान संबंधी दस्तावेज उपलब्ध करा दिए। इसके साथ ही फाइल चार्ज, इंश्योरेंस चार्ज एवं अन्य शुल्क के नाम पर विभिन्न तिथियों में एक लाख 22 हजार रुपये भी ट्रांसफर कर दिए गए। लेकिन, बाद में लोन पास नहीं हुआ। जिस पर उन्होंने पुलिस से शिकायत की।

विवेचना के दौरान आरोपितों के मोबाइल नंबरों, बैंक खातों का विवरण प्राप्त कर विश्लेषण किया गया। पता चला कि आरोपितों के नंबर दिल्ली व उत्तर प्रदेश राज्य के हैं। बैंक खातों की जानकारी जुटाने पर पता चला कि आरोपितों ने दिल्ली, नोएडा, सीतापुर उत्तर प्रदेश के बैंक खातों में धनराशि ट्रांसफर कराई। इस पर पुलिस टीम को सीतापुर उत्तर प्रदेश भेजा गया। वहां सूचना मिली कि धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का एक सदस्य पूर्व में हरिद्वार स्थित मोबाइल की दुकान पर कार्य करता था व हरिद्वार में ही छुपा है। निरीक्षक विकास भारद्वाज ने पुलिस टीम के साथ आरोपित की घेराबंदी कर कांगड़ी हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान संजय कुमार निवासी साहुलाहपुर बिलरिया निकट महुआताल थाना लहरपुर जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई।

इंटरनेट मीडिया के जरिये करते हैं संपर्क

पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वे समाचार पत्रों, इंटरनेट मीडिया व मोबाइल नंबर के माध्यम से विभिन्न राज्यों में आमजन को शिकार बनाते हैं। लुभावनी, सस्ती दरों पर सरकारी योजना के तहत लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी की जाती है। आरोपित और उसके साथी उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात आदि राज्यों में भी ठगी कर चुके हैं। एसटीएफ की ओर से अन्य राज्यों की पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-एसटीएफ ने हत्या के आरोप में इनामी अपराधी को मुरादाबाद से किया गिरफ्तार

chat bot
आपका साथी