दोस्‍त का एटीएम कार्ड चुराया, फिर निकाले इतने रुपये; ऐसे आया पकड़ में

मुनिकीरेती पुलिस ने एक मंदिर के पुजारी को एटीएम कार्ड चुरा कर बैंक खाते से एक लाख दो हजार रुपये निकालने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Fri, 11 May 2018 07:12 PM (IST) Updated:Sat, 12 May 2018 05:04 PM (IST)
दोस्‍त का एटीएम कार्ड चुराया, फिर निकाले इतने रुपये; ऐसे आया पकड़ में
दोस्‍त का एटीएम कार्ड चुराया, फिर निकाले इतने रुपये; ऐसे आया पकड़ में

ऋषिकेश, [जेएनएन]: एटीएम कार्ड चुरा कर बैंक खाते से एक लाख दो हजार रुपये निकालने के आरोप में मुनिकीरेती पुलिस ने मंदिर के पुजारी को गिरफ्तार किया है।

थाना मुनिकीरेती में बीती गुरुवार को कुश उनियाल पुत्र रामलाल निवासी 14 बीघा ढालवाला मुनिकीरेती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके स्टेट बैंक शाखा नकोट चंबा के खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति ने 28 अप्रैल से एक मई के बीच एक लाख दो हजार रुपये निकाल दिए। पुलिस की जांच में पता चला कि कुछ दिन पूर्व वादी का दोस्त विकास उर्फ अमित लेखवार पुत्र गिरधारी लाल निवासी पूजालड़ी थाना चंबा जो शिव मंदिर नेपाली फार्म ऋषिकेश में पुजारी का काम करता है।

उसके साथ कुछ दिन रहा। विकास ने वादी को एटीएम से पैसे निकालते हुए देखा और उसका पासवर्ड जान लिया। बाद में विकास ने एटीएम चुराया और खाते से रुपये निकाल लिए। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उससे नगदी और उक्त एटीएम कार्ड बरामद किया है।

यह भी पढ़ें: एटीएम का क्लोन बनाकर दो लोगों के खाते से निकाले हजारों रुपये

यह भी पढ़ें: एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर खाते से उड़ाए 82 हजार

यह भी पढ़ें: करोड़ों की धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड ढार्इ साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे

chat bot
आपका साथी