राफ्टिंग के कैंप चलाने वालों को खुद दूर करनी होगी गंदगी : उमा

शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि राफ्टिंग के कैंप चलाने वालों को खुद दूर करनी होगी गंदगी वरना उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

By sunil negiEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2015 03:35 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2015 03:37 PM (IST)
राफ्टिंग के कैंप चलाने वालों को खुद दूर करनी होगी गंदगी : उमा

देहरादून। शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि राफ्टिंग के कैंप चलाने वालों को खुद दूर करनी होगी गंदगी वरना उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि गंगा में गंदगी लोगों ने नहीं, सरकारों ने की है। उन्होंने कहा कि सरकारें योजनाओं को सही तरीके से लागू नहीं कर पाई हैं। बांध के डिज़ाइन ऐसे बनने चाहिए कि नदियों की अविरल धारा प्रभावित न हो।
पढ़ें- गंगोत्री से गंगा सागर तक बनेगी ईको टास्क फोर्स : उमा

chat bot
आपका साथी