अब घर पर ही दे सकेंगे कोरोना जांच के लिए सैंपल, इन नंबरों पर करें संपर्क

राज्य सरकार ने तीन निजी लैब को कोविड जांच के लिए सैंपल के होम कलेक्शन की अनुमति दे दी है। इसके तहत सैंपल लेने वालों के नाम और मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं। पूर्व में विवाद होने के कारण होम सैंपल कलेक्शन का काम बंद कर दिया था।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 10:36 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 10:58 PM (IST)
अब घर पर ही दे सकेंगे कोरोना जांच के लिए सैंपल, इन नंबरों पर करें संपर्क
राज्य सरकार ने तीन निजी लैब को कोविड जांच के लिए सैंपल के होम कलेक्शन की अनुमति दे दी है।

जागरण संवाददाता, देहरादून: राज्य सरकार ने तीन निजी लैब को कोविड जांच के लिए सैंपल के होम कलेक्शन की अनुमति दे दी है। इसके तहत सैंपल लेने वालों के नाम और मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं। पूर्व में विवाद होने के कारण होम सैंपल कलेक्शन का काम बंद कर दिया गया था। इसको लेकर सवाल भी उठाए जा रहे थे। फाउंडेशन फॉर कम्युनिटी डेवलपमेंट के संस्थापक अनूप नौटियाल का तो साफ कहना था कि टेङ्क्षस्टग बढ़ाने के लिए सरकार को कोरोना के सैंपल घरों से लिए जाने की अनुमति देनी चाहिए।

अब एसआरएल लैब, डॉ.लाल पैथ लैब और बौठियाल पैथ लैब को इसकी अनुमति दे दी गई है। अभी यह अनुमति सिर्फ देहरादून जिले के लिए ही है। देहरादून में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इसी स्थिति को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है। 

इन नंबरों पर कर सकेंगे फोन

एसआरएल लैब- 8755518825, 8077105180, 8941 915368, 8979743406

डॉ.लाल पैथ लैब- 9634530578, 7983872442, 8630984970

बौठियाल लैब- 9634884491, 7465892516 

लंढौर कम्युनिटी अस्पताल को बनाया जाए कोविड अस्पताल

मसूरी: नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने मसूरी के लंढौर कम्युनिटी अस्पताल को कोविड केयर सेंटर बनाने की मांग की है।  जिलाधिकारी को लिखे पत्र में पालिकाध्यक्ष ने कहा कि बीते कुछ दिनों से मसूरी में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है कोरोना संक्रमित मरीज के इलाज के लिए यहां पर कोई अस्पताल नहीं है। जिससे मसूरी वासियों को दिक्कत हो रही है। नगर पालिका परिषद कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आर्थिक मदद करने का भी पूरा प्रयास करेगी। लंढौर कम्युनिटी अस्पताल को कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए अस्पताल के प्रबंधक डॉ. जॉर्ज ने भी सहमति दे दी है। उपजिलाधिकारी मसूरी की ओर से गुरुवार को लंढौर कम्युनिटी अस्पताल, सिविल अस्पताल और निरंकारी भवन परिसर का निरीक्षण भी किया जा चुका है। 

यह भी पढ़ें- मुनिकीरेती के शीशमझाड़ी के एक घर में मिले 12 कोरोना संक्रमित

यह भी पढ़ें- रेमडेसिविर दवा की कालाबाजारी, शिकायतों पर प्रशासन की टीम ने मेडिकल पर मारा छापा

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी