हरिद्वार पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव के लिए शासन ने अधिसूचना जारी कर दी है। पंचायत चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान होगा।

By BhanuEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2015 04:10 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2015 04:12 PM (IST)
हरिद्वार पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

देहरादून। हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव के लिए शासन ने अधिसूचना जारी कर दी है। पंचायत चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान होगा।
मतदान के लिए 21, 27 दिसंबर तथा दो जनवरी की तिथि तय की गई। मतगणना एक साथ पांच जनवरी को संपन्न होगी। राज्य निर्वाचन आयोग से तय कार्यक्रम के मुताबिक पहले चरण में लक्सर व खानपुर, दूसरे चरण में बहादराबाद व भगवानपुर और
तीसरे चरण में रुड़की व नारसन विकासखंडों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए जाएंगे।
सभी चरणों के लिए एक दिसंबर से चार दिसंबर तक नामांकन, पांच से नौ दिसंबर तक नामांकन पत्रों की जांच और 10 दिसंबर को नामवापसी होगी।
पहले चरण के लिए 11 दिसंबर, दूसरे चरण के लिए 17 दिसंबर और तीसरे चरण के लिए 23 दिसंबर को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे।
गौरतलब है कि राज्य गठन के बाद से ही उत्तराखंड के बारह जिलों में तो त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एक साथ संपन्न होते हैं। हरिद्वार एकमात्र ऐसा जिला है, जहां पंचायतों का कार्यकाल उत्तर प्रदेश की पंचायतों के साथ पूर्ण होने के कारण चुनाव भी उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव के आसपास ही संपन्न कराए जाते हैं।
पढ़ें-देश में कुछ असामाजिक ताकतें देश का माहौल खराब करने की कर रही हैं कोशिश : सीएम रावत

chat bot
आपका साथी