उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में हुई हिंसक घटनाओं के बाद उत्तराखंड में अलर्ट, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने के दिए निर्देश

शुक्रवार को नमाज के बाद हुई पथराव की घटनाओं के मद्देनजर उत्तराखंड में भी ऐहतियात के तौर पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्पष्ट किया गया है कि यदि कहीं भी कोई शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।

By Nirmala BohraEdited By: Publish:Sun, 12 Jun 2022 12:39 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jun 2022 08:41 AM (IST)
उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में हुई हिंसक घटनाओं के बाद उत्तराखंड में अलर्ट, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने के दिए निर्देश
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सभी जिलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए

जागरण संवादददाता, देहरादून: जुमे की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में हुई हिंसक घटनाओं के बाद उत्तराखंड में अलर्ट कर दिया गया है। रविवार को एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना और चौकी प्रभारियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आनलाइन गोष्ठी की।

उन्होंने सभी अधिकारियों को उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में हुई धार्मिक हिंसक घटनाओं को देखते हुए अपने- अपने थाना क्षेत्रों में स्थित धार्मिक स्थलों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। सभी क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों को अपने-अपने सर्कल व थाना क्षेत्रों निवासरत सीएलजी मेंबरों, धार्मिक प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित करने को कहा।

उन्होंने आमजन से अपील भी की है कि वह किसी के बहकावे में न आएं और इंटरनेट मीडिया में किसी भी प्रकार की अनावश्यक धार्मिक टिप्पणी न करते हुए धार्मिक सौहार्द व आपसी भाईचारा बनाए रखें।उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में ऐसे गैर सामाजिक असामाजिक तत्वों जोकि धार्मिक सौहार्द बिगाड़ सकते हैं को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के भी निर्देश जारी किए।

उत्तराखंड में भी ऐहतियात के तौर पर अलर्ट

उत्तर प्रदेश समेत देश के विभिन्न राज्यों में शुक्रवार को नमाज के बाद हुई पथराव की घटनाओं के मद्देनजर उत्तराखंड में भी ऐहतियात के तौर पर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र में अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है। स्पष्ट किया गया है कि यदि कहीं भी कोई शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।

उत्तराखंड में जुमे की नमाज के बाद कहीं कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई। ऊधमसिंह नगर जिले में जरूर एक प्रदर्शन हुआ था। बावजूद इसके तंत्र अलर्ट मोड पर है।

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सभी जिलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। पुलिस महानिदेशक के अनुसार सभी को कहा गया है कि स्थिति पर गंभीरता से नजर रखें। कहीं भी कोई शांति भंग का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कड़े से कड़े कदम उठाए जाएं।

chat bot
आपका साथी