धर्मावाला में कूड़ाघर के प्रस्ताव पर ग्रामीणों का विरोध

विकासनगर नगर पालिका हरबर्टपुर की ओर से धर्मावाला में प्रस्तावित कूड़ा डंपिंग जोन का विरोध शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:06 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:06 PM (IST)
धर्मावाला में कूड़ाघर के प्रस्ताव पर ग्रामीणों का विरोध
धर्मावाला में कूड़ाघर के प्रस्ताव पर ग्रामीणों का विरोध

संवाद सहयोगी, विकासनगर: नगर पालिका हरबर्टपुर की ओर से धर्मावाला में प्रस्तावित कूड़ा डंपिंग जोन का विरोध शुरू हो गया है। क्षेत्र के निवासियों ने किसी भी हालत में तय स्थान पर कूड़ाघर नहीं बनने की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि तिमली रेंज के जंगल से सटे इस क्षेत्र में पर्यावरण को प्रदूषित नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने जमीन पर कब्जा लेने गई नगर पालिका और प्रशासन की टीम को वापस लौटा दिया। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कूड़ाघर बनाने के लिए किसी दूसरे स्थान का चयन करने की मांग भी की है।

हरबर्टपुर नगर पालिका प्रशासन ने क्षेत्र से निकलने वाले कूड़े को एकत्रित करने के लिए धर्मावाला में स्थित एक भूमि को चिह्नित किया है। पालिका व प्रशासनिक टीम बुधवार की दोपहर इसी प्रस्तावित भूमि पर कब्जा कराने के उद्देश्य से पहुंची थी। इसकी सूचना मिलते ही क्षेत्र के निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश नेगी के नेतृत्व में मौके पर पहुंचे। उन्होंने कूड़ाघर बनाने के लिए पालिका को दी गई भूमि पर कड़ा एतराज जताया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश नेगी ने कहा कि शीशमबाड़ा में बनाए गए कूड़ा निस्तारण केंद्र से पहले ही क्षेत्र की जनता त्रस्त है। धर्मावाला में कूड़ाघर बनाकर आसपास स्थित गांवों के निवासियों को मुसीबत में डालने का काम सरकार करने जा रही है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र प्राकृतिक सौंद्रर्य और पर्यावरण की ²ष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। इस क्षेत्र के पर्यावरण को किसी भी कीमत पर प्रदुषित नहीं होने दिया जाएगा। राकेश नेगी ने कहा कि जिस स्थान पर जगह को चिह्नित किया गया है, उसके आसपास अस्पताल, स्कूल, एएनएम सेंटर, आरटीओ चेकपोस्ट और पुलिस चौकी स्थित है। कूड़ा एकत्रित करने के कारण क्षेत्र में बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढे़गा। ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नगर पालिका की टीम को मौके से लौटा दिया। इसके पश्चात उन्होंने विकासनगर के उप जिलाधिकारी विनोद कुमार को ज्ञापन देकर कूड़ाघर के लिए किसी दूसरे स्थान को आवंटित करने की मांग की। विरोध प्रदर्शन के दौरान धर्मावाला प्रधान रघुवीर तोमर, पूर्व प्रधान मस्ताना अंसारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य उमेश कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश सैनी, पूर्व प्रधान नरेंद्र सैनी, आदुवाला की प्रधान रजनी देवी, बृजेश कुमार, तिमली के पूर्व प्रधान नफीस, गुलफाम अहमद, नीरज पाल, सतीश कुमार, सचिन चौधरी, ताहिर अली, सुरेन्द्र कुमार, अजय कुमार, अमित कुमार, स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय के प्रभारी डा. अनुज सिघल आदि ग्रामीण शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी