गंगा की निर्मलता को लेकर केंद्र व राज्य गंभीर : निशंक

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा की सरकारी आश्वासनों की समिति के अध्यक्ष डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि राष्ट्रीय नदी गंगा की निर्मलता को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें पूरी तरह गंभीर हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 03:01 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 03:01 AM (IST)
गंगा की निर्मलता को लेकर केंद्र व राज्य गंभीर : निशंक
गंगा की निर्मलता को लेकर केंद्र व राज्य गंभीर : निशंक

राज्य ब्यूरो, देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा की सरकारी आश्वासनों की समिति के अध्यक्ष डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि राष्ट्रीय नदी गंगा की निर्मलता को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें पूरी तरह गंभीर हैं। इस कड़ी में नमामि गंगे परियोजना के साथ ही कई कदम उठाए गए हैं। इनके सार्थक नतीजे भी सामने आए हैं। डॉ.निशंक मंगलवार को देहरादून में आयोजित लोस की सरकारी आश्वासनों की समिति की बैठक के अंतिम दिन पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

राजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित लोस की सरकारी आश्वासनों की समिति की दो दिवसीय बैठक के अंतिम दिन मंगलवार को नमामि गंगे परियोजना के अलावा रक्षा, जल संसाधन मंत्रालय और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से संबंधित लोस में दिए गए आश्वासनों की समीक्षा की गई। बैठक के बाद पत्रकारों से मुखातिब हुए डॉ.निशंक ने कहा कि विभिन्न मंत्रालयों के आश्वासनों को तीन माह में पूरा करना होता है। इस लिहाज से आश्वासन समिति इसकी समीक्षा करती है। समिति अपनी रिपोर्ट संसद को सौंपेगी।

डॉ.निशंक ने कहा कि नमामि गंगे से संबंधित आश्वासनों पर भी चर्चा हुई, लेकिन इस बारे में जानकारी नहीं दी। कहा कि गंगा की स्वच्छता और निर्मलता के लिए गंभीरता से प्रयास हो रहे हैं। सभी को इसमें भागीदारी करनी होगी। उन्होंने बताया कि बैठक में चारधाम को जोड़ने वाली ऑल वेदर रोड परियोजना की समीक्षा भी गई।

-

50 साल में रिकार्ड काम

डॉ.निशंक ने कहा कि आश्वासन समिति पूरी ताकत से कार्य कर रही है। पिछले 50 सालों में उसने रिकार्ड कार्य किया है। हालांकि, उन्होंने आश्वासनों के संबंध में ब्योरा नहीं दिया।

-----

अध्यक्ष समेत दो ही सदस्य रहे मौजूद

लोस की सरकारी आश्वासनों की समिति की बैठक में अध्यक्ष समेत दो सदस्य ही मौजूद रहे। बताया गया कि समिति के लिए कोरम की आवश्यकता नहीं है। अध्यक्ष बैठक लेने के लिए सक्षम हैं।

chat bot
आपका साथी