प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में उत्तराखंड से सौ लोग हुुए शामिल

नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री व नव निर्वाचित सांसदों समेत लगभग सौ भाजपा नेता भी शामिल हुए।

By Edited By: Publish:Thu, 30 May 2019 03:01 AM (IST) Updated:Thu, 30 May 2019 02:29 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में उत्तराखंड से सौ लोग हुुए शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में उत्तराखंड से सौ लोग हुुए शामिल

देहरादून, राज्य ब्यूरो। गुरुवार शाम नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री व नव निर्वाचित सांसदों समेत लगभग सौ भाजपा नेता भी शामिल हुुु  । यह पहला अवसर है जब पार्टी संगठन से जुड़े पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होने का अवसर मिला । 

उत्तराखंड से लगातार दूसरी बार लोकसभा चुनाव में भाजपा ने पांचों सीटों पर परचम फहराया है। हरिद्वार से रमेश पोखरियाल निशंक, टिहरी से माला राज्यलक्ष्मी शाह और अल्मोड़ा से अजय टम्टा ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है, जबकि नैनीताल से अजय भट्ट और पौड़ी गढ़वाल से तीरथ सिंह रावत पहली बार लोकसभा के लिए चुने गए हैं। लगातार दूसरी बार सभी सीटें भाजपा को हासिल होने से सूबे की उम्मीदें मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व को लेकर काफी ज्यादा हैं। 

उत्तराखंड को पहली लोकसभा से ही केंद्र सरकार में खासी तवज्जो मिलती रही है। अलग राज्य बनने के बाद भी केंद्र में सत्ता में आई लगभग सभी सरकारों में उत्तराखंड को प्रतिनिधित्व मिला है। स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जब प्रधानमंत्री थे, उनकी सरकार में भुवन चंद्र खंडूड़ी कैबिनेट और बची सिंह रावत राज्य मंत्री के रूप में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। इसके बाद डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में हरीश रावत को मंत्रिमंडल में शामिल होने का मौका मिला। पिछली सरकार में भी अल्मोड़ा के सांसद अजय टम्टा राज्य मंत्री रहे। 

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ. देवेंद्र भसीन ने बताया कि नरेंद्र मोदी द्वारा दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लिए जाने के अवसर पर गुरुवार को नई दिल्ली में होने शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, नव निर्वाचित सांसदों व राज्यसभा सदस्यों के अलावा प्रदेश सरकार के मंत्री व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी शामिल हुुु । इनमें प्रदेश पदाधिकारी, दायित्वधारी, पार्टी जिलाध्यक्ष, लोकसभा प्रभारी आदि शामिल हैं। इनकी संख्या लगभग सौ है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कांग्रेस ने राहुल गांधी से पद पर बने रहने का किया अनुरोध

यह भी पढ़ें: अजय भट्ट बोले, किसी गदेरे की गुफा में बैठकर ध्यान लगाएं हरदा

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी