नीट स्टेट काउंसिलिंग का द्वितीय चरण आज से

नीट स्टेट काउंसिलिंग का द्वितीय चरण आज से शुरू होने जा रहा है। यदि किसी अभ्यर्थी ने प्रथम राउंड में हिस्सा नहीं भी लिया है तो वह द्वितीय राउंड में शामिल हो सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Jul 2019 07:35 PM (IST) Updated:Sun, 14 Jul 2019 07:35 PM (IST)
नीट स्टेट काउंसिलिंग का द्वितीय चरण आज से
नीट स्टेट काउंसिलिंग का द्वितीय चरण आज से

जागरण संवाददाता, देहरादून : नीट स्टेट काउंसिलिंग का द्वितीय चरण आज से शुरू होने जा रहा है। यदि किसी अभ्यर्थी ने प्रथम राउंड में हिस्सा नहीं भी लिया है, तो वह द्वितीय राउंड में शामिल हो सकता है। एक बात और भी ध्यान देने वाली है, प्रथम राउंड की तरह फ्री एग्जिट की सुविधा अभ्यर्थी को अब नहीं मिलेगी। आवंटित सीट पर दाखिला न लेने पर अभ्यर्थी को अपनी सिक्योरिटी मनी गंवानी पड़ेगी।

एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि द्वितीय चरण के लिए अभ्यर्थी 15 जुलाई से 22 जुलाई शाम पांच बजे तक पंजीकरण करा सकते हैं। प्रथम राउंड में पंजीकरण करा चुके अभ्यर्थियों को भी पुन: पंजीकरण कराना होगा। इसके लिए किसी तरह का शुल्क देय नहीं होगा। सीट अपग्रेडेशन के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी को भी कोई शुल्क नहीं देना होगा। किसी अभ्यर्थी ने प्रथम राउंड में केवल सरकारी मेडिकल कॉलेज का विकल्प लिया था और अब वह प्राइवेट कॉलेज में दाखिले का इच्छुक है, तो एक लाख सिक्योरिटी मनी जमा करेगा। उन्होंने बताया कि प्रथम राउंड में दाखिला ले चुके छात्र 24 जुलाई शाम पांच बजे तक सीट छोड़ सकते हैं। इसी दिन रात आठ बजे फाइनल सीट मैट्रिक्स विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। जिसके साथ विकल्प भरने व लॉक करने की सुविधा भी अभ्यर्थियों के लिए शुरू कर दी जाएगी। यह सुविधा 25 जुलाई दोपहर दो बजे तक उपलब्ध रहेगी। सीट आवंटन 26 जुलाई को होगा। वहीं आवंटित सीट पर दाखिले की अंतिम तिथि तीन अगस्त है।

सीट छोड़ने पर लगेगा दंड

अगर किसी छात्र को द्वितीय चरण की काउंसिलिंग में सीट आवंटित होती है और वह निर्धारित समयावधि में प्रवेश नहीं लेता तो उनकी सिक्योरिटी मनी जब्त कर ली जाएगी। लेकिन, वह नियमानुसार रजिस्ट्रेशन व सिक्योरिटी मनी पुन: जमा कराकर मॉपअप राउंड में हिस्सा ले सकता है। सरकारी कोटा की सीट के लिए सिक्योरिटी मनी 10,000 और ऑल इंडिया मैनेजमेंट कोटा के लिए एक लाख रुपये है।

अपग्रेडेशन का यही विकल्प

केवल प्रथम चरण में आवंटित सीट पर निर्धारित समय में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण की काउंसिलिंग में सीट अपग्रेडेशन की सुविधा मिलेगी। द्वितीय चरण के बाद आगामी चरणों में अपग्रेडेशन की व्यवस्था नहीं है।

chat bot
आपका साथी