उत्तराखंड में शुक्रवार को आए कोरोना के तीन हजार के करीब नए मामले, सात मरीजों की हुई मौत

उत्‍तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आज शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 2813 नए मामले मिले हैं जबकि सात मरीजों की मौत भी हुई है। वहीं राज्‍य में एक्‍टिव केस 30927 पहुंच गए हैं।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Fri, 28 Jan 2022 07:07 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jan 2022 10:25 PM (IST)
उत्तराखंड में  शुक्रवार को आए कोरोना के तीन हजार के करीब नए मामले, सात मरीजों की हुई मौत
आज शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 2813 नए मामले मिले।

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 2813 नए मामले मिले हैं। जबकि सात मरीजों की मौत भी हुई है। पटेलनगर स्थित श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में कोरोना के तीन मरीजों ने दम तोड़ा। इसके अलावा बीसी जोशी अस्पताल नैनीताल में दो, एम्स ऋषिकेश व सुभारती अस्पताल में एक-एक मरीज की मौत हुई है। कोरोना संक्रमण दर 9.41 प्रतिशत रहा है। वहीं, 3042 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

देहरादून में मिले सबसे अधिक 978 लोग कोरोना संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निजी व सरकारी लैब से 29 हजार 899 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 27 हजार 86 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 978 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 422, नैनीताल में 257, पौड़ी में 203, ऊधमसिंहनगर में 194, अल्मोड़ा में 170, रुद्रप्रयाग में 113, उत्तरकाशी में 103, पिथौरागढ़ में 96, बागेश्वर में 87, चंपावत में 74, चमोली में 67 व टिहरी में 49 लोग कोरोना पाजिटिव मिले हैं। इधर, विभिन्न जिलों से 29 हजार 348 सैंपल कोरोना जांच को भेजे गए हैं।

उत्‍तराखंड में अब तक आए कोरोना के चार लाख 15 हजार 514 मामले

प्रदेश में अब तक कोरोना के चार लाख 15 हजार 514 मामले आए हैं। जिनमें तीन लाख 68 हजार 462 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 30927 है। देहरादून में सबसे अधिक 14760 सक्रिय मामले हैं। वहीं हरिद्वार में 3830, नैनीताल में 3423, पौड़ी में 2169 और टिहरी में 1070 सक्रिय मामले हैं। कोरोना संक्रमण से अब तक 7521 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

उत्‍तराखंड में सक्रिय मामले 30 हजार के पार

उत्‍तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामलों की 30 हजार से अधिक यानी 30927 पर पहुंच गई है। देहरादून में सबसे अधिक 14760 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा नैनीताल में 3423, हरिद्वार में 3830 और ऊधमसिंह नगर में 1026 सक्रिय केस हैं।

chat bot
आपका साथी