किसानों की आय बढ़ाने को प्रतिबद्ध है भाजपा सरकार

राष्ट्रीय एवं उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय मॉडल सेमीनार सोमवार से शुरू हो गया।

By Edited By: Publish:Mon, 21 May 2018 11:23 PM (IST) Updated:Mon, 21 May 2018 11:23 PM (IST)
किसानों की आय बढ़ाने को प्रतिबद्ध है भाजपा सरकार
किसानों की आय बढ़ाने को प्रतिबद्ध है भाजपा सरकार
संवाद सहयोगी, मसूरी: राष्ट्रीय एवं उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय मॉडल सेमीनार सोमवार से शुरू हो गया। मसूरी के एक होटल में आयोजित सेमीनार का शुभारंभ सूबे के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान किसानों की आय बढ़ाने से लेकर उपज का उचित मूल्य दिलाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड की ओर से 2017 में बोर्ड का मॉडल एक्ट तैयार किया गया था। जिसे समझने व उसमें समुचित संशोधन के लिए असम, उड़ीसा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और उत्तराखंड सहित 10 राज्यों के कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड के अधिकारियों को मसूरी आमंत्रित किया है। बताया कि इसके अंतर्गत विभिन्न राज्य सरकारों की ओर से किसानों के लिए चलाई जा रहीं योजनाओं से जुड़ी जानकारियों को आपस में साझा कर एक्ट में संशोधन किया जाएगा। बताया कि प्रदेश सरकार पांच लाख एकड़ जमीन पर पांच लाख काश्तकारों को जोड़ते हुए आर्गेनिक खेती करने जा रही है। जिसके उत्पादों का विपणन कृषि बोर्ड करेगा और उससे मिलने वाले लाभ को काश्तकारों में वितरित किया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को कर्नाटक मामले में ज्यादा खुश नहीं होना चाहिए। वहां की जनता ने कांग्रेस को नकारते हुए भाजपा को 104 सीटों पर चुना है। कहा कि कांग्रेस ने देश के विकास को बाधित करने का काम किया है। उत्तराखंड में भी पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश का विकास नहीं होने दिया। जिसका नतीजा है कि प्रदेश में कांग्रेस मात्र 11 सीटों पर सिमट कर रह गई है। इससे बुरा क्या होगा कि पूर्व मुख्यमंत्री खुद अपनी दोनों विधानसभा सीट हार गए। 21 एमएसआरपी-1 व 2 राष्ट्रीय सेमीनार को संबोधित करते कृषि मंत्री सुबोध उनियाल। जागरण 21 एमएसआरपी-3. कोतवाली का निरीक्षण करतीं एसएसपी निवेदिता कुकरेती।
chat bot
आपका साथी