रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में दम दिखाएंगे 13 उत्तराखंडी

देहरादून: नेशनल रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड के 13 एथलीट दमखम दिखाने को तैयार ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Feb 2018 03:00 AM (IST) Updated:Sat, 17 Feb 2018 03:00 AM (IST)
रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में दम दिखाएंगे 13 उत्तराखंडी
रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में दम दिखाएंगे 13 उत्तराखंडी

देहरादून: नेशनल रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड के 13 एथलीट दमखम दिखाने को तैयार हैं। चैंपियनशिप में जूनियर और सीनियर वर्ग की दस किमी और 50 किमी वॉक रेस होगी।

नई दिल्ली में शनिवार और रविवार को नेशनल वॉकिंग चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है। उत्तराखंड की ओर से कुल 13 प्रतिभागी इसमें हिस्सा लेंगे। उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के टेक्निकल कमेटी के चेयरमैन केजेएस कलसी ने बताया कि अंडर-20 बालक वर्ग में अंकित सिंह, मुकेश कुमार, सूरज पंवार और रंजन चौधरी, गजेंद्र नेगी और बालिका वर्ग में रोजी पटेल का चयन हुआ है। 20 किमी वॉक सीनियर पुरुष वर्ग में ललित सिंह बिष्ट, भगवान सिंह रावल, मनीष सिंह रावत और संदीप सिंह जबकि महिला वर्ग में मंजरी जोशी को चुना गया है। 50 किमी वॉकरेस में गुरमीत सिंह, चंदन सिंह राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

chat bot
आपका साथी