नंदिता काला ने मेहनत के बूते पीसीएस जे परीक्षा में हासिल की 19वीं रैंक

उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन)-2018 परीक्षा में ग्राम सुमाड़ी पौड़ी निवासी नंदिता काला ने 19वीं रैंक हासिल की है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Mon, 23 Dec 2019 09:35 AM (IST) Updated:Mon, 23 Dec 2019 08:44 PM (IST)
नंदिता काला ने मेहनत के बूते पीसीएस जे परीक्षा में हासिल की 19वीं रैंक
नंदिता काला ने मेहनत के बूते पीसीएस जे परीक्षा में हासिल की 19वीं रैंक

देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन)-2018 परीक्षा में ग्राम सुमाड़ी पौड़ी निवासी नंदिता काला ने 19वीं रैंक हासिल की है। 

अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। कहा कि यह सफलता उनके अथक प्रयास व परिश्रम का परिणाम है।

नंदिता काला ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से बीए-एलएलबी किया। इसके बाद एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी से एलएलएम किया। 

एलएलएम में उन्हें स्वर्ण पदक हासिल हुआ है। उनके पिता प्रो. राकेश काला गढ़वाल विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में राजनीति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष हैं। जबकि मां गीता काला सेंट थॉमस स्कूल पौड़ी में शिक्षिका हैं। उनका छोड़ा भाई देवाशीष भी पंजाब विश्वविद्यालय से इसी साल बीए-एलएलबी की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुका है। 

नंदिता को शुरू से ही घर में शैक्षणिक माहौल मिला। वह शुरु से ही पढ़ाई में अच्छी थीं और माता-पिता ने भी सदैव आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। नंदिता की ख्वाहिश जज बनने की थी और कड़ी मेहनत के बूते उन्होंने यह मुकाम हासिल कर ही लिया है।

बेटियां कर रही प्रदेश और देश का नाम रोशन : भट्ट

पीसीएस जे की उत्तराखंड टॉपर रेसकोर्स निवासी जसमीत कौर को उनकी सफलता पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बधाई दी। कहा कि बेटियां आज प्रदेश व देश में नाम रोशन कर रही हैं। बेटियां किसी भी क्षेत्र में आज लड़कों से पीछे नहीं हैं। हमारी तीनों सेनाओं में बेटियां सेवाएं दे रही हैं। न्याय, प्रशासनिक सेना, अंतरिक्ष अनुसंधान जैसे क्षेत्र में बेटियां उपलब्धियां हासिल कर रही हैं। 

रविवार दोपहर को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट रेसकोर्स स्थित जसमीत कौर के घर पहुंचे।  उन्होंने माता-पिता को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने जसमीत कौर को पुष्पगुच्छ भेंट किया। रेसकोर्स के शिवालिक एनक्लेव में रहने वाली जसमीत कौर के पिता सतनाम सिंह का लकड़ी का व्यवसाय है। 

यह भी पढ़ें: देहरादून में किताबों की दुकान चलाने वाले की बेटी बनी जज, पढ़िए पूरी खबर

जसमीत कौर ने वर्ष 2016 में सेलाकुई के लांघा रोड स्थित लिब्रा कॉलेज ऑफ लॉ से बीए एलएलबी टॉप किया। जसमीत कौर ने पीसीएस जे की परीक्षा एक साथ तीन राज्यों उत्तराखंड, राजस्थान व झारखंड से पास करने का गौरव प्राप्त किया। इस मौके पर भाजपा के सह मीडिया प्रभारी बलजीत सिंह सोनी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: देहरादून की दीप्ति पंत पहले समीक्षा अधिकारी बनी अब बनेंगी जज

chat bot
आपका साथी