चलती कार बनी आग का गोला, चालक ने बचाई जान

ऋषिकेश-देहरादून हाईवे पर आज सुबह करीब पांच बजे एक कार आग का गोला बन गई। चालक समेत दो लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। कार जलकर कबाड़ हो गई।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sat, 11 Nov 2017 12:28 PM (IST) Updated:Sat, 11 Nov 2017 08:48 PM (IST)
चलती कार बनी आग का गोला, चालक ने बचाई जान
चलती कार बनी आग का गोला, चालक ने बचाई जान

ऋषिकेश, [जेएनएन]: ऋषिकेश-देहरादून हाईवे पर सात मोड़ के पास एक इंडिका कार आग का गोला बन गई। चालक और उसमें सवार अन्‍य व्‍यक्ति ने किसी तरह अपनी जान बचाई।

घटना आज सुबह करीब पांच बजे की है। इस दौरान एक  इंडिका कारऋषिकेश से रानीपोखरी  की ओर आ रही थी। इसी बीच ऋषिकेश-देहरादून हाईवे पर सात मोड़ के मंशा देवी मन्दिर के पास कार में अचानक आग लग गई। इससे चालक घबरा गया। उसने कार को रोका। उसमें सवार चालक समेत दो लोगों ने अपनी जान बचाई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। उन्‍होंने किसी तरह आग पर काबू पाया।  आग से कार जलकर कबाड़ हो गई। इस संबंध में रानीपोखरी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि कार का स्वामी धर्मेंद्र सिंह पुत्र लक्ष्मीचंद ऋषिकेश से रानीपोखरी चालक के साथ अपने घर आ रहा था। इस बीच अचानक कार में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई।

यह भी पढ़ें: जूते की दुकान में लगी आग, हजारों का माल जलकर राख

यह भी पढ़ें: घर में लगी आग से सारा सामान राख, तीन लोग झुलसे

यह भी पढ़ें: रामनगर में चावल के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान

chat bot
आपका साथी