अब 35 वर्ष पार कर चुके नेता युवक कांग्रेस से होंगे बाहर

अखिल भारतीय युवा कांग्रेस ने संगठन में युवक कांग्रेस के लिए उम्र निर्धारित कर दी है। अब इस संगठन में 35 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके नेता बाहर होंगे।

By BhanuEdited By: Publish:Wed, 02 May 2018 01:14 PM (IST) Updated:Thu, 03 May 2018 05:00 PM (IST)
अब 35 वर्ष पार कर चुके नेता युवक कांग्रेस से होंगे बाहर
अब 35 वर्ष पार कर चुके नेता युवक कांग्रेस से होंगे बाहर

देहरादून, [जेएनएन]: 35 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके नेता अब युवा कांग्रेस में नहीं रहेंगे। अखिल भारतीय युवा कांग्रेस ने संगठन में उम्र निर्धारित कर दी है। युवा कांग्रेस के सदस्य के लिए आयु सीमा एक जनवरी 1983 से 31 दिसंबर 2000 रखी गई है। यानि वही युवा कांग्रेस का सदस्य होगा, जिसकी उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होगी। 

युकां के प्रदेश प्रभारी अवीद कश्मीरी व प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी की उपस्थिति में युकां के राज्य स्तरीय चुनावों के लिए सदस्यता अभियान शुरू हुआ। प्रदेश चुनाव अधिकारी सतीश राठौर ने सदस्यों को चुनाव प्रणाली की जानकारी दी। बताया कि युकां की सदस्यता ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्रकार से ली जा सकेगी। जिसमें ऑनलाइन सदस्यता शुल्क 75 रुपये व ऑफलाइन सदस्यता शुल्क 125 रुपये रखा गया है। एक सक्रिय सदस्य को अपने पीछे चार प्राथमिक सदस्य बनाने होंगे। 

चुनाव कमिश्नर राजकुमार कटारिया ने कहा कि प्रदेश में चुनाव पारदर्शी एवं साफ सुथरी प्रणाली के तहत किए जाएंगे। चुनाव में हर वर्ग के युवाओं को अवसर मिलेगा। युकां प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि राहुल गांधी ने युवा कांग्रेस में चुनाव प्रणाली लागू कर हर वर्ग के युवा को आगे बढऩे का अवसर प्रदान किया है। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिले से युवा कांग्रेस के युवा सदस्यता अभियान में बढ़-चढकर भाग लेंगे। जनपद हरिद्वार व चंपावत को अनुसूचित जाति एवं अनूसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया है।

इस अवसर पर राकेश नेगी, विक्रम सिंह रावत, जसविंदर सिंह गोगी, विनीत भट्ट, सतीश आर्यन, रितेष क्षेत्री, विकास नेगी, भूपेंद्र नेगी, आयुश सेमवाल, संदीप चमोली, सुमित खन्ना, विपुल गौड़, अंकिता राजपूत, अंजली चमोली, मोहन भंडारी, श्याम सिंह चौहान, नित्यानंद आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: हेलीकॉप्टर के बहाने सतपाल महाराज ने बयां की अपनी पीड़ा

यह भी पढ़ें: अफसरों की मनमानी से विधायक खफा, पहुंचे सीएम दरबार

यह भी पढ़ें: दावेदारों की लंबी फेहरिस्त से भाजपा और कांग्रेस की पेशानी पर बल

chat bot
आपका साथी