मानसून में इस बार प्रदेश में जमकर बरसे मेघ, इतनी मिलीमीटर हुई बारिश

उत्‍तराखंड में इस बार मेघ जमकर बरसे। कुछ जिलों में बारिश सामान्य से अधिक रिकार्ड की गई। अभी तक 1086.9 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 10:45 AM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 10:45 AM (IST)
मानसून में इस बार प्रदेश में जमकर बरसे मेघ, इतनी मिलीमीटर हुई बारिश
मानसून में इस बार प्रदेश में जमकर बरसे मेघ, इतनी मिलीमीटर हुई बारिश

देहरादून, [जेएनएन]: प्रदेश में इस बार मानसून की बारिश सामान्य रही। यानि इस बार मेघ जमकर बरसे। कुछ जिलों में बारिश सामान्य से अधिक रिकार्ड की गई। बागेश्वर में सामान्य से 83 फीसद अधिक बारिश हुई। प्रदेश के केवल चार जिले अल्मोड़ा, पौड़ी, टिहरी एवं ऊधम सिंह नगर में अपेक्षा कुछ कम बारिश दर्ज की गई।   

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार एक जून 2018 से 12 सितंबर 2018 के बीच प्रदेश में सामान्य बारिश का जो आंकड़ा निर्धारित है वह 1130.7 मिलीमीटर है। जबकि इस अवधि में अभी तक 1086.9 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। जो सामान्य से मात्र माइनस चार फीसद कम है। 

बागेश्वर में सामान्य बारिश का आंकड़ा 776.1 निर्धारित है जबकि यहां 1421.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो चुकी है। इसी प्रकार चमोली जिले में सामान्य बारिश का रिकार्ड 800.8 मिलीमीटर है, यहां भी मानसून जमकर बरसे। यहां पर 1130.2 मिलीमीटर बारिश हुई।

पहाड़ के अलावा मैदानी जनपद हरिद्वार में भी मानसून मेहरबान रहा। यहां 1100 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जबकि इस अवधि में 892.4 मिलीमीटर बारिश सामान्य आंकड़ा है। देहरादून में इस अवधि का सामान्य बारिश का आंकड़ा 1684.4 मिलीमीटर निर्धारित है जबकि अभी तक 1594.6 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। जो सामान्य से माइनस पांच  फीसद कम हुई है। 

बिक्रम सिंह (निदेशक मौसम विभाग) का कहना है कि राज्य में मानसून की बारिश अभी तक सामान्य है। माइनस या प्लस 19 फीसद बारिश के आंकड़े को सामान्य बारिश में गिना जाता है। इस बार पूरे प्रदेश का बारिश का आंकड़ा माइनस चार फीसद कम है। जो सामान्य कहा जाएगा। 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में राहत नहीं दे रहा मौसम, ऋषिकेश में नाले का पानी स्कूल और घरों में घुसा

उत्तराखंड में मौसम के तेवर तल्ख, कुमाऊं में हो सकती है भारी बारिश

chat bot
आपका साथी