Uttarakhand Weather Update: समूचे उत्तराखंड में सक्रिय हुआ मानसून, पहाड़ से मैदान तक हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को पूरे प्रदेश में बारिश के आसार हैं। इस दौरान पहाड़ों में भारी बारिश हो सकती है तो मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा संभव है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2020 08:57 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 09:25 PM (IST)
Uttarakhand Weather Update: समूचे उत्तराखंड में सक्रिय हुआ मानसून, पहाड़ से मैदान तक हो सकती है बारिश
Uttarakhand Weather Update: समूचे उत्तराखंड में सक्रिय हुआ मानसून, पहाड़ से मैदान तक हो सकती है बारिश

देहरादून, जेएनएन। प्रदेश में मानसून सक्रिय होते ही पहाड़ों में तेज बौछारों का दौर जारी है। हालांकि मैदानी क्षेत्रों में बूंदाबांदी के बीच बादल छाए रहे। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को पूरे प्रदेश में बारिश के आसार हैं। इस दौरान पहाड़ों में भारी बारिश हो सकती है तो मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा संभव है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में मानसून 23 जून को पहुंच चुका था। अब यह समूचे उत्तराखंड में सक्रिय हो चुका है।

शुक्रवार को कुमाऊं के अधिकतर जिलों में तेज बारिश के आसार हैं, जबकि गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी और हरिद्वार में मध्यम बारिश हो सकती है। इस बीच चमोली और उत्तरकाशी में झमाझम बारिश हुई है। जबकि पौड़ी, रुद्रप्रयाग और टिहरी में दिनभर बादल छाए रहे और कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई।

कुमाऊं में पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई तो नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले तेज बौछारों से लोगों को व उमस से राहत मिली। हालांकि इस दौरान सड़कों, घर-मकानों में पानी घुसने से लोगों को दिक्कत हुई। 

विभिन्न शहरों में तापमान

शहर-------------अधि.--------न्यून. देहरादून---------33.5--------24.1 उत्तरकाशी------25.7-------17.7 मसूरी------------23.0-------15.9 टिहरी------------25.0-------17.4 हरिद्वार---------35.3-------26.2     जोशीमठ---------24.3-------14.3 पिथौरागढ़-------28.5--------18.4 अल्मोड़ा---------27.6---------18.0 मुक्तेश्वर-------23.4----------15.3   नैनीताल--------22.8----------17.0 यूएसनगर------33.9-----------26.9 चम्पावत-------25.3----------18.0

चीन सीमा से जोडऩे वाला नवनिर्मित लिपुलेख मार्ग फिर बंद

धारचूला (पिथौरागढ़) में पड़ोसी चीन जहां लगातार आंखें तरेर रहा है वहीं चीन सीमा से जोडऩे वाले हमारे मार्ग अभी भी दुरुस्त नजर नहीं आ रहे हैं। हाल ही में तैयार तवाघाट-गर्बाधार-लिपुलेख मार्ग गुरुवार को फिर बंद हो गया। बारिश के कारण बूंदी के निकट मलबा आने से यह अवरुद्ध हुआ है। इस स्थान पर तीन दिन से लगातार मलबा गिर रहा है।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में पूरी तरह के सक्रिय नहीं हो पाया मानसून

चीन सीमा को जोडऩे वाले नवनिर्मित गर्बाधार-लिपूलेख मार्ग में बूंदी और थक्ती झरना के बीच पुल के निकट पहाड़ की तरफ से लगातार मलबा गिर रहा है। इस कारण तीन दिन से  यातायात भी प्रभावित हो रहा है। गुरुवार सायं धारचूला क्षेत्र में भारी बारिश से मार्ग का खुल पाना कठिन है। धारचूला से गए वाहन वापस लौट चुके हैं। मंगलवार और बुधवार को भी इस मार्ग पर तवाघाट से घटियाबगड़ के बीच मलबा आने से यातायात घंटों ठप रहा। सीमा सड़क संगठन के अनुसार जल्द ही मार्ग को खोल दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Updeat: उत्तराखंड में बारिश का दौर शुरू, चार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी 

chat bot
आपका साथी