टप्पेबाज ने महिला के खाते से उड़ाए 43 हजार

जागरण संवाददाता, विकासनगर: कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक महिला के बचत खाते से 43 हजार की रकम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Jul 2018 08:10 PM (IST) Updated:Wed, 18 Jul 2018 08:10 PM (IST)
टप्पेबाज ने महिला के खाते से उड़ाए 43 हजार
टप्पेबाज ने महिला के खाते से उड़ाए 43 हजार

जागरण संवाददाता, विकासनगर: कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक महिला के बचत खाते से 43 हजार की रकम उड़ाने का मामला सामने आया है। ठगी की शिकार बनी इस महिला को खाते से रकम निकलने का पता दूसरे दिन तब चला, जब वह पासबुक में एंट्री कराने बैंक गई। पीड़िता ने बैंक अधिकारियों को पूरा वाकया बताया और कार्रवाई की मांग की।

पछवादून व जौनसार-बावर क्षेत्र में साइबर क्राइम की बढ़ती घटना के चलते कई लोग अपनी वर्षों की कमाई टप्पेबाजों के हाथ गंवा रहे हैं। ताजा मामला विकासनगर तहसील के जीतगढ़ निवासी एक महिला के बैंक खाते से हजारों की रकम साफ करने का सामने आया है। जीतगढ़ निवासी नीलम के पति अस्पताल रोड विकासनगर में पैथोलॉजी लैब चलाते हैं। विकासनगर के ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स शाखा में नीलम का बचत खाता है। खाते में चार दिन पहले उसके पति ने 25 हजार जमा कराए थे। रकम जमा करने के बाद नीलम ने बैंक अधिकारियों से एटीएम की मांग की। तीन दिन पहले बैंक अधिकारियों ने महिला को एटीएम कार्ड जारी किया और इसे चालू करने को एटीएम से ओटीपी नंबर लेने की जानकारी दी। बीते सोमवार को पति के साथ नगर क्षेत्र के एक एटीएम में गई महिला के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया। जिसने खुद को बैंक अधिकारी बताकर महिला से एटीएम चालू करने को ओटीपी नंबर मांगा। इस टप्पेबाज के झांसे में आई महिला ने उसे ओटीपी नंबर बता दिया। इसके बाद टप्पेबाज ने महिला के बचत खाते से आठ बार निकासी कर 43 हजार की रकम उड़ा दी। पीड़ित महिला को खाते से रकम गायब होने का पता तब चला जब वह बीते मंगलवार को पासबुक में एंट्री कराने बैंक शाखा गई। खाते से रकम गायब होने पर महिला और उसके पति के होश होड़ गए। ठगी की शिकार महिला ने बैंक अधिकारियों को पूरा वाकया बताया और न्याय की गुहार लगाई। बता दें क्षेत्र में इससे पहले भी ठगी के कई मामले सामने आए हैं। बाजार चौकी प्रभारी नीरज चौधरी के अनुसार इस मामले की तहरीर अभी नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी