एमएफसी हरियाणा ने तिब्बतन टीम को 8-0 से हराया

तृतीय ऑल इंडिया गढ़वाल यूथ कप 2018 फुटबाल टूर्नामेंट के सीनियर महिला वर्ग में मंगाली फुटबाल ऐकेडमी (एमएफसी) हरियाणा और देहरादून फुटबाल ऐकेडमी ने अपने मुकाबले जीत लिए।

By BhanuEdited By: Publish:Thu, 19 Apr 2018 08:47 AM (IST) Updated:Fri, 20 Apr 2018 05:07 PM (IST)
एमएफसी हरियाणा ने तिब्बतन टीम को 8-0 से हराया
एमएफसी हरियाणा ने तिब्बतन टीम को 8-0 से हराया

देहरादून, [जेएनएन]: तृतीय ऑल इंडिया गढ़वाल यूथ कप 2018 फुटबाल टूर्नामेंट के सीनियर महिला वर्ग में मंगाली फुटबाल ऐकेडमी (एमएफसी) हरियाणा ने तिब्बतन नेशनल फुटबॉल टीम (टीएनएफसी) को 8-0 से करारी शिकस्त दी। दूसरे मैच में देहरादून फुटबाल ऐकेडमी ने एफसी दून को 3-0 से हराया। 

पवेलियन मैदान में चल रहे टूर्नामेंट में सीनियर बालिका वर्ग के पहले मैच में एमएफसी हरियाणा ने टीएनएफसी को 8-0 से करारी शिकस्त दी। चौथे मिनट में सुष्मिता, आठवें और 25वें मिनट में मोना, 10वें मिनट में पूनम, 16वें और 28वें मिनट में रेणु ने गोल दागकर बढ़त को 6-0 कर दिया।

हाफ टाइम के बाद 42वें मिनट में सुष्मिता और 46वें मिनट में पूजा ने गोल दागकर एमएफसी हरियाणा को 8-0 से जीत दिला दी। दूसरे मैच में देहरादून फुटबॉल ऐकेडमी ने एफसी दून को 3-0 से पराजित किया। 13वें और 46वें मिनट में वर्तिका, 65वें मिनट में सुमिता ने गोल दागकर टीम को जीत दिलाई। 

अंडर-19 बालक वर्ग का पहला मैच बीबीएफएस दिल्ली व सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी के बीच खेला गया। नौवें मिनट में बीबीएफएस के याकमी, 28वें मिनट में ललित गुरुंग ने गोल दागकर टीम को 2-0 की बढ़ दिलाई। 31वें मिनट में सेंट जॉर्ज कॉलेज के वांग ने गोल दागकर स्कोर 2-1 पर ला दिया। 

इसके बाद 58वें मिनट में रैमसेन व 59वें मिनट में ललित गुरुंग ने गोल दागकर बीबीएफएस दिल्ली को 4-1 से जीत दिला दी। अंडर-15 बालक वर्ग में शारदा स्कूल अल्मोड़ा ने उत्तरकाशी फुटबॉल ऐकेडमी को 4-0 से हराया। वैभव ने नौवें, 37वें व 46वें और मनीष ने 30वें मिनट में गोल दागा।

यह भी पढ़ें: एकतरफा जीत के साथ कसीगा फुटबाल टूर्नामेंट के अगले दौर में

यह भी पढ़ें: खेल महाकुंभ में अच्छा प्रदर्शन करने पर खिलाड़ियों को कार देने की तैयारी

यह भी पढ़ें: सिद्धबली, बाबा स्पोर्टस फुटबाल ऐकेडमी और सन एक्सपो की जीत

chat bot
आपका साथी