देहरादून से मसूरी तक साइकिल चला दिया फिट रखने का संदेश, पढ़ि‍ए पूरी खबर

साइकिल से युवक और युवती दून से मसूरी पहुंचे। दोनों ने आमजन को खुद को फिट रखने के लिए जागरूक किया। मसूरी की 21 वर्षीय आंचल कंडारी तथा आयुष बर्तवाल ने देहरादून के बल्लुपुर से मसूरी तक की दूरी साइकिल से करीब चार घंटे में तय की।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Mon, 05 Jul 2021 12:05 PM (IST) Updated:Mon, 05 Jul 2021 12:05 PM (IST)
देहरादून से मसूरी तक साइकिल चला दिया फिट रखने का संदेश, पढ़ि‍ए पूरी खबर
साइकिल से 35 किमी का सफर तय कर युवक और युवती दून से मसूरी पहुंचे।

संवाद सूत्र, मसूरी। साइकिल से 35 किमी का सफर तय कर युवक और युवती दून से मसूरी पहुंचे। दोनों ने आमजन को खुद को फिट रखने के लिए जागरूक किया। मसूरी की 21 वर्षीय आंचल कंडारी तथा आयुष बर्तवाल ने देहरादून के बल्लुपुर से मसूरी तक की दूरी साइकिल से करीब चार घंटे में तय की। आंचल ने कहा कि उन्हें बचपन से ही साइकिल चलाने का शौक रहा है, लेकिन बीते कुछ माह से वह कोरोना संक्रमण के कारण साइकिल से दूर रहीं। संक्रमण काल में सबसे अधिक जरूरत स्वयं को फिट रखने की रही है। साइकिलिंग से खुद को फिट रखने के साथ ही स्वस्थ रखा जा सकता है। आए दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, इसलिए साइकिलिंग अपनाएं। इससे पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिलेगा। आयुष बर्तवाल ने कहा कि आज का युवा मोबाइल की दुनिया में उलझकर अपना स्वास्थ्य, समय व धन बर्बाद कर रहे हैं, जबकि इस उम्र में उन्हें स्वयं को शारीरिक रूप से फिट रखना चाहिए।

----------------

नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण पर मनाया जश्न

नए मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी के शपथ लेने पर भाजपाइयों ने जश्न मनाया। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने महानगर कार्यालय के प्रांगण में आतिशबाजी करने के साथ ही मिठाई बांटी। वहीं, महिला मोर्चा ने भी मिष्ठान वितरण कर एक-दूसरे को बधाई दी।

रविवार को भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल व महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला के नेतृत्व में कार्यकत्र्ताओं ने महानगर कार्यालय में मिठाई वितरित की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी के रूप में प्रदेश को युवा मुख्यमंत्री मिला है। इससे युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार होगा। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री हरजीत सिंह, प्रदेश महामंत्री रंजन बर्गली, प्रदेश प्रवक्ता आशीष रावत, प्रदेश मंत्री दिव्या राणा, महानगर महामंत्री शंकर रावत, महानगर महामंत्री कुलदीप पंत, सोशल मीडिया प्रभारी तरुण जैन, मीडिया प्रभारी अक्षत जैन आदि उपस्थित रहे। उधर, महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष कमली भट्ट के नेतृत्व में महिला कार्यकत्र्ताओं ने भी मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की।

यह भी पढ़ें-World Bicycle Day: साइकिल चलाएंगे तो इम्युनिटी रहेगी चुस्त, पर्यावरण होगा तंदरुस्त

chat bot
आपका साथी