डीएवी ने जारी की दूसरी प्रतीक्षा सूची

देहरादून: डीएवी पीजी कॉलेज ने मंगलवार को बीए, बीकॉम और बीएससी की विभिन्न शाखाओं में प्रवेश के लिए द्

By Edited By: Publish:Tue, 30 Sep 2014 09:01 PM (IST) Updated:Tue, 30 Sep 2014 09:01 PM (IST)
डीएवी ने जारी की दूसरी प्रतीक्षा सूची

देहरादून: डीएवी पीजी कॉलेज ने मंगलवार को बीए, बीकॉम और बीएससी की विभिन्न शाखाओं में प्रवेश के लिए द्वितीय प्रतीक्षा सूची और कट ऑफ जारी की। इस सूची के आधार पर सात व आठ अक्टूबर को प्रवेश होंगे।

प्राचार्य डॉ. देवेंद्र भसीन ने बताया कि विभिन्न कोर्सो में कॉलेज की पहली पाली में अभी 1002 सीटें रिक्त हैं। इन पर प्रवेश के लिए मंगलवार देर शाम कट ऑफ जारी की गई। डॉ. भसीन ने बताया कि बीए में सामान्य वर्ग के लिए 56.83, ओबीसी 50.08, एससी में 47 और अन्य राज्यों के छात्रों के लिए 57 फीसद कट ऑफ है। बीकॉम में सामान्य के लिए 64.06, ओबीसी 48, एससी 45.4 व अन्य राज्य श्रेणी में 64.06 फीसद, बीएससी पीसीएम में सामान्य में 72, ओबीसी 66, एससी 64.06, बीएससी सीबीडजेड सामान्य में 65, ओबीसी 65, एससी 57.07 फीसद व बीएससी पीएमस व ईएमएस में सामान्य में 52 फीसद अंक कट ऑफ है। छात्र सूची के अनुसार सात व आठ अक्टूबर को प्रवेश ले सकते हैं।

chat bot
आपका साथी