दून में 39 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचा पारा

दून समेत उत्तराखंड में पारा रफ्तार पकड़ चुका है। दून में शनिवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 07:41 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2020 07:41 PM (IST)
दून में 39 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचा पारा
दून में 39 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचा पारा

जागरण संवाददाता, देहरादून: दून समेत उत्तराखंड में पारा रफ्तार पकड़ चुका है। दून में शनिवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। यह इस सीजन में अब तक सबसे अधिक है। जबकि, मसूरी में भी पारा 30 की ओर तेजी से बढ़ रहा है। दिन में भीषण गर्मी के साथ ही अब रातें भी बेचैन करने लगी हैं। दून और मसूरी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री अधिक पर पहुंच गया है।

शनिवार को दून में दिनभर तेज धूप खिली रही और पारे ने उछाल मारा। शनिवार को दून का अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, मसूरी का अधिकतम तापमान भी 28.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक दून और मसूरी में रविवार को भी मुख्य रूप से आसमान साफ रहेगा। हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाये रहने से लेकर हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।

बदरीनाथ की पहाड़ियों पर बर्फबारी

देहरादून : उत्तराखंड में पारा अब पहाड़ चढ़ने लगा है। पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार है, नैनीताल में यह 28 डिग्री के पास पहुंच चुका है। इस बीच दोपहर बाद चमोली के जोशीमठ में बारिश हुई तो बदरीनाथ की पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई। 15 मई को कपाट खुलने के बाद बदरीनाथ क्षेत्र में यह पहली बर्फबारी है। इसके अलावा भी कुछ पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश हुई।

विभिन्न शहरों में तापमान

शहर, अधि. न्यून.

देहरादून 38.7 21.5

उत्तरकाशी 29.1 19.1

मसूरी 28.6 18.5

टिहरी 28.2 18.4

हरिद्वार 40.5 21.4

जोशीमठ 20.2 17.5

पिथौरागढ़ 31.9 17.3

अल्मोड़ा 30.8 15.4

मुक्तेश्वर 28.2 15.1

नैनीताल 28.6 18.3

यूएसनगर 38.7 24.0

चंपावत 30.2 15.2

chat bot
आपका साथी