सेफ्टी में देहरादून ने मारी बाजी

सर्वे में शामिल लोगों ने स्कूल के मामले में दून को 3.94 अंक दिए हैं। वहीं, वोकेशनल कोर्सेज और उच्च शिक्षा के लिए दून को 3.66 अंक मिले हैं।

By Krishan KumarEdited By: Publish:Wed, 22 Aug 2018 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 22 Aug 2018 06:00 AM (IST)
सेफ्टी में देहरादून ने मारी बाजी

देश के 6 राज्यों के दस शहरों में ‘माय सिटी माय प्राइड’ अभियान के तहत किए गए सर्वे में देहरादून को सबसे सुरक्षित शहर माना है। यहां के लोगों ने स्वास्थ्य, शिक्षा, इन्फ्रास्ट्रक्चर, इकोनॉमी और सेफ्टी के मानकों पर आंके गए शहरों में देहरादून को कुल मिलाकर तीसरा स्थान मिला है। माय सिटी माय प्राइड लिवेबिलिटी सर्वे रिपोर्ट के तहत किए गए इस सर्वे में दून शहर को 5 में से औसत 3.31 अंक मिले हैं।

सेफ है दून

दैनिक जागरण और केपीएमजी की ओर से जारी की गई सर्वे रिपोर्ट में सुरक्षा के मामले में दून शहर को पहला स्थान मिला है। शहर को सबसे ज्यादा 3.31 अंक मिले हैं। दूनवासियों ने रात के समय महिलाओं की सुरक्षा के मामले में शहर को 3.74 अंक दिए हैं। साथ ही शहर की सुरक्षा के मामले में दून को सबसे ज्यादा 3.80 अंक मिले हैं, लेकिन सीसीटीवी की स्थिति को लोगों ने चिंताजनक बताया है।

एजुकेशन में दूसरे नंबर पर रहा शहर

सर्वे में उभर कर आए नतीजों में एजुकेशन के मामले में भी दून की स्थिति बेहतर रही है। सर्वे में शामिल लोगों के दिए वोट के आधार पर इस पिलर के तहत दून को 3.57 अंक मिले हैं और दस शहरों में दून दूसरे स्थान पर है। सर्वे में शामिल लोगों ने स्कूल के मामले में दून को 3.94 अंक दिए हैं। वहीं, वोकेशनल कोर्सेज और उच्च शिक्षा के लिए दून को 3.66 अंक मिले हैं।

एजुकेशन के साथ ही इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में भी देहरादून को 3.21 अंक मिले हैं। शहर की बिजली व्यवस्था से लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने शहर को बिजली सप्लाई के मामले में सबसे ज्यादा 4.02 नंबर दिए हैं। वहीं, लोगों को लगता है कि शहर अवैध अतिक्रमण की समस्या से परेशान है। उसको इस मामले में सबसे कम 2.63 अंक मिले हैं।

हेल्थ के क्षेत्र में देहरादून दस शहरों में पांचवें स्थान पर है। इस पिलर के तहत शहर को 3.30 अंक मिले हैं। अर्थव्यवस्था के मामले में देहरादून के लोग शहर की स्थिति से खुश नहीं है और सर्वे में शहर को मिले अंकों में भी यह बात साफ झलक रही है। दस शहरों में देहरादून को दसवां स्थान मिला है, शहर को सबसे कम 3.08 अंक मिले हैं। 

chat bot
आपका साथी