एम्स ने देश को दिए 165 चिकित्सक

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश ने अपने दूसरे दीक्षा समारोह में कुल 165 नए चिकित्सक देश को दिए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी छात्रों को उपाधि प्रदान करने के साथ नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Mar 2020 09:12 PM (IST) Updated:Sat, 14 Mar 2020 09:12 PM (IST)
एम्स ने देश को दिए 165 चिकित्सक
एम्स ने देश को दिए 165 चिकित्सक

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश :

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश ने अपने दूसरे दीक्षा समारोह में कुल 165 नए चिकित्सक देश को दिए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी छात्रों को उपाधि प्रदान करने के साथ नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी।

शनिवार को एम्स ऋषिकेश में दूसरा दीक्षा समारोह आयोजित किया गया। वर्ष 2012 में एमबीबीएस के 50 छात्रों के साथ एम्स में चिकित्सा शिक्षा की शुरुआत हुई थी। वर्तमान में एम्स ऋषिकेश में एमबीबीएस की 100 व बीएससी नर्सिंग की 100 तथा एमएससी नर्सिंग की 20 सीटें हैं। शनिवार को एम्स में एमबीबीएस वर्ष 2013 तथा वर्ष 2014 के बैच के अलावा बीएससी नर्सिंग के 2015 व एमएससी नर्सिंग के 2017 बैच के छात्रों को डिग्री प्रदान की गयी। एक चिकित्सक को एम्स की ओर से पीएचडी तथा 14 चिकित्सकों को एमडी व एमएस की डिग्री प्रदान की गयी। इसके अलावा एमबीबीएस 2013 बैच के 73 छात्रों को उपाधि दी गयी। जिनमें से पांच छात्रों ने मेडल प्राप्त किए। वहीं एमबीबीएस 2014 बैच के 92 छात्रों ने उपाधि हासिल की, जिनमें से तीन छात्रों को मेडल तथा 57 छात्रों को अन्य प्रमाणपत्र भी दिए गए। वहीं बीएससी नर्सिंग 2015 बैच के 57 छात्रों को उपाधि दी गई। इनमें से तीन छात्रों ने मेडल तथा 47 छात्रों ने अन्य प्रमाणपत्र व एक्सीलैंस अवार्ड प्राप्त किये। एम्स में पहले एमएससी नर्सिंग 2017 के बैच के 16 छात्रों को उपाधि प्रदान की गयी, जिसमें एक छात्र ने मेडल भी प्राप्त किया।

----------------

इन होनहारों मिले मेडल

नाम, बैच

डॉ. अंजना सिंह, पीएचडी 2019

डॉ. शाल्वी सिघल, एमबीबीएस 2013

डॉ. शुभम सैनी, एमबीबीएस 2014

डॉ. दीक्षा, एमबीबीएस 2013

डॉ. सुखदीप सिंह, एमबीबीएस 2014

डॉ. शरण चहल, एमबीबीएस 2013

डॉ. शुभम सैनी, एमबीबीएस 2014

डॉ. अपूर्व चौधरी, एमबीबीएस 2013

डॉ. अनिकेत मेहरा, एमबीबीएस 2013

पुष्पा रानी, एमएससी नर्सिंग 2017

शेरोन जोशे, बीएससी नर्सिंग 2015

अमोलक दीप कौर, बीएससी नर्सिंग 2015

सीनू, बीएससी नर्सिंग 2015

डॉ. जगविदर सिंह, एमबीबीएस 2013

डॉ. दीक्षित कपिल, एमबीबीएस 2014

डॉ. दीक्षा पाटीदार, एमबीबीएस 2013

डॉ. मानसी शर्मा, एमबीबीएस 2013

डॉ. जगप्रीत सिंह, एमबीबीएस 2014

डॉ. अर्णव कालरा, एमबीबीएस 2014

chat bot
आपका साथी