पर्यटकों से गुलजार हुआ लच्छीवाला पिकनिक स्पॉट, गर्मी से निजात पाने को चले आइए यहां

गर्मी से निजात पाने के लिए आजकल स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों की भी लच्छीवाला में भीड़ उमड़ रही है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Sun, 28 Apr 2019 06:36 PM (IST) Updated:Sun, 28 Apr 2019 07:47 PM (IST)
पर्यटकों से गुलजार हुआ लच्छीवाला पिकनिक स्पॉट, गर्मी से निजात पाने को चले आइए यहां
पर्यटकों से गुलजार हुआ लच्छीवाला पिकनिक स्पॉट, गर्मी से निजात पाने को चले आइए यहां

डोईवाला, जेएनएन। राजधानी देहरादून में गर्मी लगातार बढ़ती ही जा रही है। जिससे लोग काफी बैचेन नजर आ रहे हैं। दून में गर्मी का आलम क्या है इसका अंदाजा आप लच्छीवाला पिकनिक स्पॉट का नजारा देख लगा ही सकते हैं। 

पारा बढ़ते ही लच्छीवाला पिकनिक स्थल पर लोगों का हुजूम उमड़ने लगा है। लोग गर्मी से राहत पाने के लिए यहां पहुंचकर पानी में उतर रहे हैं और गर्मी से निजात पाने की कोशिश कर रहे हैं। पर्यटन सीजन शुरू होते ही रविवार को हजारों की संख्या में स्थानीय लोग और पर्यटक लच्छीवाला पिकनिक स्थल में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शिवालिक के जंगल के अंदर बने ठंडे पानी के प्राकृतिक स्रोत का जमकर लुत्फ उठाया। रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि लच्छीवाला पिकनिक स्थल पर पर्यटकों का आना शुरू हो गया है।

बेहद खूबसूरत है लच्छीवाला पिकनिक

लच्छीवाला पिकनिक स्पॉट देहरादून से करीब 22 किमी की दूरी पर स्थित है, जो बेहद ही लोकप्रिय पर्यटक स्थल है। ये क्षेत्र घने जंगलों के बीच है। जहां नदी का ठंडा पानी गर्मियों में लोगों को काफी राहत पहुंचाता है। यहां एक पार्क भी है, जिसमें लोग पिकनिक का आनंद उठाते हैं। 

यह भी पढ़ें: जड़ों से जुड़ाव का अहसास है 'ग्रामोत्सव', पढ़िए पूरी खबर

यह भी पढ़ें: पहाड़ों की रानी की गोद में पलेगी कश्मीर की मिल्कियत, पढ़िए पूरी खबर

chat bot
आपका साथी