तीर्थनगरी में हुआ माता का गुणगान

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: नगर व आसपास क्षेत्र में इन दिनों दुर्गा पूजा की धूम है। नवरात्र के साथ माता

By Edited By: Publish:Wed, 01 Oct 2014 10:26 PM (IST) Updated:Wed, 01 Oct 2014 10:26 PM (IST)
तीर्थनगरी में हुआ 
माता का गुणगान

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: नगर व आसपास क्षेत्र में इन दिनों दुर्गा पूजा की धूम है। नवरात्र के साथ माता के नौ रूपों की आराधना की जा रही है, तो वहीं दुर्गा पूजा महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

श्री दुर्गा पूजा समिति तपोवन आयोजित टैलेंट शो कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत पौड़ी की अध्यक्ष दीप्ति रावत ने किया। तपोवन लक्ष्मण चौक पर आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव में जिला पंचायत अध्यक्ष दीप्ति रावत ने मां दुर्गा का पूजन करने के बाद टैलेंट शो का उद्घाटन किया। इस दौरान बाल कलाकारों ने मंच के माध्यम से प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान मंडी समिति के निवर्तमान सभापति राकेश अग्रवाल, पूजा समिति केअध्यक्ष नरेंद्र भंडारी, सचिव शंकर राय, देवेंद्र राणा, गीता राणा, प्रदीप राणा आदि उपस्थित थे। सार्वजनिक श्री दुर्गा पूजा समिति चंद्रेश्वर नगर की ओर से आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मां नवमी पूजन के साथ श्रद्धालुओं ने संध्या आरती में भी शिरकत की। देर रात विराट बिरहा मुकाबला आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने किया। इस दौरान महुआ चैनल की गायिका मीनिता भारती व विजय शंकर राजभर ने बिरहा प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष सरोज डिमरी, सावित्री देवी, रवि जैन, समिति के अध्यक्ष गोरखनाथ राजभर, रामाशीष राजभर, श्यामल कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी