जौनसार के उभरेऊ गांव में बिजली गिरी, छप्पर टूटा, भैंस मरी

जौनसार के उभरेऊ गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक भैंस की मौत हो गई। साथ ही छप्पर भी ध्वस्त हो गया।

By BhanuEdited By: Publish:Thu, 22 Sep 2016 12:54 PM (IST) Updated:Fri, 23 Sep 2016 03:00 AM (IST)
जौनसार के उभरेऊ गांव में बिजली गिरी, छप्पर टूटा, भैंस मरी

विकासनगर, [जेएनएन]: जौनसार के उभरेऊ गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक भैंस की मौत हो गई। साथ ही छप्पर भी ध्वस्त हो गया।
इस घटना से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। सूचना पर तहसील प्रशासन ने मौका मुआयना कर क्षति का आकलन किया। गत रात मूसलाधार बारिश के दौरान कालसी ब्लाक के उभरेऊ गांव की छानी में बिजली गिरी।

पढ़ें-रोडवेज वर्कशाप में भरा पानी, कर्मियों ने किया प्रदर्शन
इससे दीवान सिंह की गोशाला में बंधी भैंस मर गई। साथ ही बिशन सिंह के मकान का छप्पर तबाह हो गया। आकाशीय बिजली की आवाज से ग्रामीणों की नींद खुली तो रात ही वे छानियों की ओर भागे। तब जाकर उन्हें माजरा समझ आया।
पढ़ें: उत्तराखंड: नैनीताल में भारी बारिश, जलमग्न हुई सड़कें

पढ़ें:-उत्तराखंड में 37 संपर्क मार्ग बंद, खराब मौसम से दिक्कतें बरकरार

chat bot
आपका साथी