एलआइसी ने खोले रोजगार के द्वार

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने शहरी वृत्तिक अभिकर्ता (एजेंट) के जरिये शहरी क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के दरवाजे खोले हैं। अभिकर्ता बनने के बाद युवाओं को कमीशन के साथ प्रतिमाह 2500 रुपये की दर से स्टाइपेंड (छात्रवृत्ति) भी दी जाएगी।

By BhanuEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2015 04:56 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2015 04:58 PM (IST)
एलआइसी ने खोले रोजगार के द्वार

देहरादून। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने शहरी वृत्तिक अभिकर्ता (एजेंट) के जरिये शहरी क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के दरवाजे खोले हैं। अभिकर्ता बनने के बाद युवाओं को कमीशन के साथ प्रतिमाह 2500 रुपये की दर से स्टाइपेंड (छात्रवृत्ति) भी दी जाएगी। इसके साथ ही एलआईसी ने भारतीय स्टेट बैंक के साथ भी करार कर लिया है। अब ग्राहकों को अपनी किश्त जमा करने के लिए एलआईसी दफ्तर या एजेंटों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
हरिद्वार रोड स्थित एलआईसी के मंडलीय कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में सीनियर डिवीजन मैनेजर रमेश चंद्रा ने बताया कि शहरी बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 31 जुलाई से शहरी वृत्तिक अभिकर्ता के रुप में विशेष भर्ती अभियान शुरू किया है।
उन्होंने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 26 अगस्त रखी गई है। इसके लिए चार सितंबर को परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। इसके लिए आवेदन निशुल्क होंगे। 18 से 35 वर्ष के 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। साथ ही अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष रखी गई है।
करियर एजेंट ब्रांच कनॉट प्लेस इसके लिए अधिकृत शाखा होगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ एलआईसी कक्षा एक से दस तक कक्षा में प्रथम आने वाले सौ विद्यालयों के विद्यार्थियों को स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
इसके अलावा एलआईसी ने भारतीय स्टेट बैंक के साथ भी करार किया है। अब ग्राहकों को संबंधित एसबीआई बैंक में जरूरी जानकारी देकर सीधे बैंक खाते से ऑटो डेबिट किश्त जमा करने की सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं।
वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना से गदगद
सीनियर डिवीजन मैनेजर ने बताया कि वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना के प्रति लोग काफी रुचि दिखा रहे हैं। इसका परिणाम है कि दून मंडल में अब तक 1300 व्यक्तियों की ओर से 46 करोड़ का निवेश किया जा चुका है। योजना के समापन की अंतिम तिथि 14 अगस्त है।
पढ़ें-एलआइसी का निजीकरण नहीं होने देंगे

chat bot
आपका साथी