क्लच वायर के फंदे में फंसा गुलदार, ट्रैंकुलाइज कर निकाला

देहरादून वन प्रभाग की थानो रेंज के अंतर्गत बड़सी में एक गुलदार खेत कीक्लच वायर के फंदे में उलझ गया। ग्रामीणों ने जब गुलदार को ताड़बाड़ में फंसा देखा तो फौरन इसकी सूचना वन विभाग को दी। घंटों की मशक्कत के बाद गुलदार को ट्रैंकुलाइज कर निकाला गया।

By sunil negiEdited By: Publish:Wed, 02 Sep 2015 07:03 PM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2015 07:25 PM (IST)
क्लच वायर के फंदे में फंसा गुलदार, ट्रैंकुलाइज कर निकाला

देहरादून। देहरादून वन प्रभाग की थानो रेंज के अंतर्गत बड़सी में एक गुलदार खेत की क्लच वायर के फंदे में उलझ गया। ग्रामीणों ने जब गुलदार को फंसा देखा तो फौरन इसकी सूचना वन विभाग को दी। घंटों की मशक्कत के बाद गुलदार को ट्रैंकुलाइज कर निकाला गया और बड़कोट के जंगल में छोड़ दिया गया।
आज शाम जंगल से बसावत की ओर निकला एक गुलदार देहरादून वन प्रभाग की थानो रेंज के अंतर्गत बड़सी में खेत के क्लच वायर के फंदे में फंस गया। इस दौरान उधर से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों ने गुलदार को फंसा देखा और इसकी सूचना वन विभाग को दी।


सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद गुलदार को बेहोश कर बाहर निकाला। इस दौरान वन विभाग कर्मियों को काफी परेशानी भी हुई। बाद में गुलदार को बड़कोट के जंगल में छोड़ दिया गया।
पढ़ें-खटीमा में नाले में मिला तेंदुए का शव

chat bot
आपका साथी