तीन माह से नहीं मिले श्रम प्रवर्तन अधिकारी

अखिल भारतीय सर्वजन श्रमिक कल्याण समिति ने श्रम प्रवर्तन कार्यालय का घेराव किया। घेराव के दौरान उन्होंने श्रम प्रवर्तन अधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन किया।

By Edited By: Publish:Thu, 22 Feb 2018 09:06 PM (IST) Updated:Fri, 23 Feb 2018 10:56 AM (IST)
तीन माह से नहीं मिले श्रम प्रवर्तन अधिकारी
तीन माह से नहीं मिले श्रम प्रवर्तन अधिकारी

संवाद सहयोगी, ऋषिकेश: अखिल भारतीय सर्वजन श्रमिक कल्याण समिति ने श्रम प्रवर्तन कार्यालय का घेराव किया। घेराव के दौरान उन्होंने श्रम प्रवर्तन अधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन किया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी के कार्यालय मे न बैठने पर उन्होंने नराजगी जताई।

गुरुवार को अखिल भारतीय सर्वजन श्रमिक कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रेमनाथ राव के नेतृत्व में श्रम प्रवर्तन कार्यालय में श्रमिक एकत्रित हुए और प्रदर्शन किया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष प्रेमनाथ राव ने कहा कि जब भी श्रमिक श्रम प्रवर्तन कार्यालय में अपने आवेदन पत्र जमा करने जाते है तो कार्यालय में श्रम प्रवर्तन अधिकारी मौजूद नही रहते हैं। बताया कि इससे श्रमिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

कहा कि आवेदन-पत्र तो वहां मौजूद कर्मचारी जमा कर देते है, मगर उसकी प्राप्ति रसीद नहीं मिलती है। जिसके कारण उन्हे कार्यालय के कई चक्कर लगाने पड़ते है। उन्होंने आरोप लगाया कि श्रम प्रवर्तन अधिकारी तीन माह से कार्यालय में नही बैठ रहे हैं। इस मौके पर टीकाराम, विजय चौहान, संजय कुमार, सरस्वती देवी, ¨चता देवी, प्रमिला देवी, मुन्ना आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी