जानिए दो दिसंबर 2020 को देहरादून में क्या कुछ है खास, हर छोटी-बड़ी खबर पर रखें नजर

Events In Dehradun on 2nd December 2020 आज जिलेभर में कौन-कौन से मुख्य कार्यक्रम होने जा रहे हैं हम आपको उसके बारे में बताएंगे। सबसे पहले बात दून की करें तो यहां उत्तराखंड के नए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार का परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाना है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 08:03 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 08:03 AM (IST)
जानिए दो दिसंबर 2020 को देहरादून में क्या कुछ है खास, हर छोटी-बड़ी खबर पर रखें नजर
जानिए दो दिसंबर 2020 को देहरादून में क्या कुछ है खास।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Events In Dehradun on 2nd December 2020 देहरादून में हर रोज की ही तरह दो दिसंबर 2020 को भी कई तरह की गतिविधियां जारी रहेंगी। आज जिलेभर में कौन-कौन से मुख्य कार्यक्रम होने जा रहे हैं, हम आपको उसके बारे में बताएंगे। सबसे पहले बात दून की करें तो यहां उत्तराखंड के नए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार का परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाना है। इसके अलावा उत्तराखंड क्रांति दल अपने केंद्रीय कार्यालय में पत्रकार वार्ता करेगा। भाजपा के राष्ट्रीय प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे को लेकर मंडल स्तर पर तैयारियां तेज हो गई है। बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। दून क्रिकेट एकेडमी में द्वितीय ऊर्जा कप टी-20 का आयोजन चल रहा है। इसके अलावा ऋषिकेश में आज आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी। नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, विकासनगर में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए बनाए गए नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। 

देहरादून में खास 

-प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का परिचय सम्मेलन, पुलिस लाइन में, दोपहर एक बजे। 

-उत्तराखंड क्रांति दल की प्रेसवार्ता, केंद्रीय कार्यालय में, दोपहर 12 बजे। 

-भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे को लेकर मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक, सुबह 11 बजे। 

-दून क्रिकेट एकेडमी में द्वितीय ऊर्जा कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट, सुबह दस बजे से। 

-शिमला बाईपास स्थित आर्यन क्रिकेट एकेडमी में बालक अंडर-19 टीम चयन ट्रायल प्रक्रिया, सुबह दस बजे से। 

-उत्तराखंड के उपभोक्ता टविट्र के माध्यम से बीएसएनएल उत्तराखंड के महाप्रबंधक सतीश चंद्र शर्मा से सीधा संवाद करेंगे, 12 बजे से। 

ऋषिकेश में खास 

आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें रहेंगी बंद। 

विकासनगर में खास 

-कोविड नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान। 

यह भी पढ़ें: देहरादून में एक दिसंबर 2020 को होगी फिल्म जर्सी की शूटिंग, अन्य ईवेंट्स पर भी डालें नजर

chat bot
आपका साथी