वृद्ध किसान की गला रेतकर हत्या

डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत सत्तीवाला माधोवाला गांव में बीएसएफ संस्थान मार्ग के समीप एक घर में कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक वृद्ध किसान की गला रेतकर हत्या कर दी।

By Edited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 10:01 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 10:01 PM (IST)
वृद्ध किसान की गला रेतकर हत्या
वृद्ध किसान की गला रेतकर हत्या
संवाद सूत्र, डोईवाला : डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत सत्तीवाला माधोवाला गांव में बीएसएफ संस्थान मार्ग के समीप एक घर में कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक वृद्ध किसान की गला रेतकर हत्या कर दी। बदमाशों ने घर को भी खंगाला और कीमती सामान साफ कर दिया। साथ ही घर में लगे सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर को भी उठा ले गए। एसएसपी निवेदिता कुकरेती, एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में रंजिशन हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, जिसे लूट या चोरी का रंग देने की कोशिश की गई है। हत्याकांड में पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस हर नजरिये से मामले में छानबीन कर रही है। डोईवाला के माधोवाला से कुछ मीटर दूरी पर बीएसएफ संस्थान मार्ग स्थित प्राइमरी स्कूल के नजदीक 65 वर्षीय किसान सरदार मलकीत सिंह पुत्र सरकार बख्शीश सिंह का मकान है। वह इस मकान में अपने एक चौकीदार आत्माराम के साथ रहते थे। उनकी पत्नी की मौत कई साल पहले हो चुकी थी और बेटी की कुछ साल पहले शादी हो चुकी है। सोमवार को चौकीदार आत्माराम अपने घर गया था। मंगलवार सुबह जब वह वापस आया तो उसने मलकीत सिंह को आवाज लगाई, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। जिस पर उसने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी। आसपास के लोग व मलकीत सिंह के भाई सरदार सतनाम ¨सह और जसवीर ¨सह मौके पर पहुंचे। उन्होंने जब घर के अंदर देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई। चारों ओर सामान बिखरा पड़ा था और मलकीत ¨सह का खून से लथपथ शव जमीन पर पड़ा था। ग्राम प्रधान पर¨मदर ¨सह की सूचना पर कोतवाल राकेश ¨सह गुसाईं टीम के साथ मौक पर पहुंचे। इस बीच एसएसपी निवेदिता कुकरेती, एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल, सीओ लोकजीत ¨सह भी डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। प्राथमिक जांच में पुलिस ने पाया कि घर व अलमारियों के ताले टूटे हुए हैं और चाबी मकान के बाहर फेंकी मिली। इसके अलावा घर के बगल वाले खेत में एक तौलिया पड़ा मिला। पुलिस ने मृतक का मोबाइल भी बरामद किया है, मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है। एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि जांच में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर हत्यारों की तलाश की जा रही है। पुलिस मलकीत ¨सह से ताल्लुक रखने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। ---------------- संदिग्ध महिला के इर्द-गिर्द घूम रही जांच मलकीत ¨सह की हत्या के मामले में पुलिस की जांच एक संदिग्ध महिला के इर्द-गिर्द भी घूम रही है। पुलिस की प्राथमिक जांच में यह बात भी सामने आई कि एक संदिग्ध महिला का मलकीत ¨सह के घर पर आना-जाना था। कथित तौर पर वृद्ध ने उससे शादी की थी। मूल रूप से बिजनौर निवासी इस महिला से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस को मलकीत के मोबाइल से भी इस संबंध में कई अहम सुराग लगे हैं। बहरहाल पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है। ---------------------- सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़ कर ले गए हत्यारे मलकीत ¨सह का घर जंगल के किनारे एकांत में है। एकांत में घर होने व अकेले रहने की वजह से मलकीत ¨सह ने अपने घर पर सीसीटीवी कैमरे लगा रखे थे। हत्या के बाद बदमाशों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़ दिये। यही नहीं वह घर से सीसीटीवी का डीवीआर भी उखाड़ कर ले गए। मौके पर मिले साक्ष्यों के आधार पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्यारे तीन से चार की संख्या में थे। जिस कमरे में मलकीत का शव मिला वहां संघर्ष के निशान भी मिले हैं, यानी मलकीत ने हत्यारों के साथ संघर्ष भी किया। उनके हाथ भी पीछे बंधे हुए थे। वायरल हुआ था वीडियो कुछ महीने पहले क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। एसएसपी ने बताया कि उसमें मलकीत एक युवती की मांग भरते दिख रहे हैं। वीडियो में जो महिला दिख रही है। उसकी पहले से तीन शादियां हो रखी हैं। उसे भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। -------------- किससे था मलकीत को डर किसान होने के बाद भी मलकीत ने घर पर सीसीटीवी कैमरे लगा रखे थे। डोईवाला कोतवाली की ओर से एक चौकीदार की ड्यूटी भी लगाई गई थी, जो हर रोज मलकीत से मिलकर कुशल क्षेम पूछता। पुलिस ने यह कदम वीडियो वायरल होने के बाद उठाया था। यानी कि एक बात तो साफ है कि मलकीत को किसी से खतरा था। पर किससे पुलिस इस सवाल का जवाब ढूंढ रही है। ------------- तो ब्लेड से काटा गला पुलिस को मलकीत के कमरे से खून लगा हुआ ब्लेड मिला है। कमरे में तलवार और पाटल भी पड़ा मिला, लेकिन उस पर खून नहीं लगा है। ऐसे में माना जा रहा है कि मलकीत का गला ब्लेड से तो नहीं काटा गया। वहीं एसएसपी ने कहा कि ब्लेड से गला काटना संभव तो नहीं लग रहा है। आशंका है कि जिस हथियार से कत्ल किया गया, उसे हत्यारे साथ ले गए। ----------- कमरे में मिली दो कटोरी मलकीत के कमरे से दाल लगी हुई दो खाली कटोरी मिली है। ऐसे में यह बात तो साफ है कि मलकीत की जान पहचान का ही कोई व्यक्ति वहां आया था। क्योंकि मलकीत के घर में फोर्स इंट्री के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं।
chat bot
आपका साथी