अर्जुन की हैट्रिक से कैंट ब्ल्यू विजयी, अजबपुर और गढ़वाल ब्वॉयज भी जीते

ओलंपियन रामबहादुर क्षेत्री मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट में कैंट ब्ल्यू , अजबपुर यंगस्टार और गढ़वाल ब्वॉयज ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया।

By BhanuEdited By: Publish:Thu, 28 Dec 2017 11:45 AM (IST) Updated:Thu, 28 Dec 2017 09:11 PM (IST)
अर्जुन की हैट्रिक से कैंट ब्ल्यू विजयी, अजबपुर और गढ़वाल ब्वॉयज भी जीते
अर्जुन की हैट्रिक से कैंट ब्ल्यू विजयी, अजबपुर और गढ़वाल ब्वॉयज भी जीते

देहरादून, [जेएनएन]: 16वें ओलंपियन रामबहादुर क्षेत्री मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट में कैंट ब्ल्यू ने फारवर्ड अर्जुन की हैट्रिक के दम पर सुंदरवाला ब्वॉयज को 3-0 से हराया। अन्य मैचों में अजबपुर यंगस्टार ने पछवादून एफसी और गढ़वाल ब्वॉयज ने टाईब्रेकर में आक्रांता क्लब को शिकस्त दी।

एफआरआइ क्लब के ग्राउंड में चल रहे टूर्नामेंट में गढ़वाल ब्वॉयज व आक्रांता क्लब के बीच पहला मैच खेला गया। निर्धारित समय तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। टाईब्रेकर तक खिंचे मुकाबले में गढ़वाल ब्वॉयज ने 5-4 से बाजी मारी। 

दूसरा मैच अजबपुर यंगस्टार व पछवादून एफसी के बीच खेला गया। 48वें मिनट में आकाश ने गोल दागकर टीम को 1-0 की निर्णायक बढ़त दिला दी। कैंट ब्ल्यू व सुंदरवाला ब्वॉयज के बीच खेले गए तीसरे मैच में पहला हाफ गोलरहित रहा। मध्यांतर के बाद कैंट ब्ल्यू ने तेज खेलते हुए विपक्षी टीम पर दबाव बना लिया। 

40वें मिनट में कैंट ब्ल्यू के फारवर्ड अर्जुन ने गोल दागकर टीम का खाता खोला। 60वें मिनट में एक बार फिर अर्जुन ने गोल करते हुए बढ़त को 2-0 पर ला दिया। 65वें मिनट में अर्जुन ने एक बार फिर गोल दागते हुए अपनी हैट्रिक की बदौलत टीम को 3-0 से जीत दिलाई।

यह भी पढ़ें: कैंट ब्ल्यू, सुंदरवाला ब्वॉयज और विजय कैंट अगले दौर में

यह भी पढ़ें: पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मनीष रावत ने जीता स्वर्ण पदक

यह भी पढ़ें: गैरसैंण लैपर्ड और देहरादून ईगल ने जीते क्रिकेट मैच

chat bot
आपका साथी