मिट्टी तेल आवंटन के निर्देश

By Edited By: Publish:Fri, 19 Sep 2014 01:03 AM (IST) Updated:Fri, 19 Sep 2014 01:03 AM (IST)
मिट्टी तेल आवंटन के निर्देश

राज्य ब्यूरो, देहरादून: शासन ने सात पहाड़ी जिलों में जुलाई से सितंबर के लिए रिजर्व में रखे गए कोटे में से मिट्टी तेल आवंटित करने के निर्देश दिए हैं। प्रमुख सचिव खाद्य आपूर्ति राधा रतूड़ी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2014-15 की दूसरी तिमाही जुलाई से सितंबर के लिए आवंटन के बाद 108 केएल मिट्टी तेल रिजर्व में रखा गया था।

इससे 21 अगस्त को 22 केएल मिट्टी तेल अतिरिक्त रूप से आवंटित किया गया, जिसके बाद वर्तमान में 86 केएल रिजर्व में है। उन्होंने चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, नैनीताल व रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारियों को इस अवशेष रिजर्व कोटे से 84 केएल मिट्टी तेल आवंटित करने के निर्देश दिए। इसमें मैसर्स ऋषिकुमार, सुशील कुमार, चमोली को 12 केएल, मै. मलय ऑयल कंपनी पिथौरागढ़ को 10 केएल, मै. कालेश्वर आयल एजेंसी पौड़ी को 10 केएल, मै. लक्ष्मी ऑयल डिस्ट्रीब्यूटर्स ऊखीमठ रुद्रप्रयाग को 10 केएल, मै. हिमालय ऑयल ट्रेडर्स उत्तरकाशी को 12 केएल, मै. मक्खन लाल शांति प्रसाद रामनगर नैनीताल को 10 केएल, मै. मां भगवती पेट्रोलियम मुंस्यारी पिथौरागढ़ को 10 केएल और मै. कुमाऊं पेट्रोलियम अल्मोड़ा को आवंटित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी