अब अगर कहीं बाहर जाएं, तो पहले पुलिस को बताएं; जानिए वजह

बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसपी सिटी श्वेता चौबे ने लोगों से अपील की है कि वे घर से कहीं बाहर जाते समय पुलिस को सूचित कर दें ताकि पुलिस उनके घर की निगरानी कर सके।

By Edited By: Publish:Fri, 14 Jun 2019 03:02 AM (IST) Updated:Fri, 14 Jun 2019 02:53 PM (IST)
अब अगर कहीं बाहर जाएं, तो पहले पुलिस को बताएं; जानिए वजह
अब अगर कहीं बाहर जाएं, तो पहले पुलिस को बताएं; जानिए वजह
देहरादून, जेएनएन। शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसपी सिटी श्वेता चौबे ने लोगों से अपील की है कि अगर वह कुछ दिनों के लिए घर से बाहर जा रहे हैं, तो इसकी सूचना संबंधित थाने को दे दें। जिससे कि पुलिस उनके घरों की निगरानी कर सके। इसके अलावा एसपी सिटी ने सभी थाना प्रभारियों को चोरी, वाहन चोरी, नकबजनी की घटनाओं पर अकुंश लगाने के लिए मोहल्ला समितियों, सीनियर सिटीजन के साथ बैठक करने के साथ ही सत्यापन अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। 
एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के कारण लोग अपने घरों को बंद कर बाहर चले जाते हैं। जिसके कारण चोरी, वाहन चोरी, नकबजनी की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इसका प्रमुख कारण घर बंद कर बाहर जाते समय लोगों की ओर से पुलिस को सूचित न करना भी रहता है। सूचना न होने के कारण पुलिस को इन बंद घरों की निगरानी करना चुनौती बन जाता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जब भी वह कुछ दिन के लिए घर से बाहर जाएं तो इसकी सूचना संबंधित थाने को दें। जिससे कि पुलिस उनके घरों की निगरानी कर सके। 
एसपी सिटी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वह रेजीडेंट वेल्फेयर के पदाधिकारियों, मोहल्ला एवं शांति सुरक्षा समिति के साथ गोष्ठी कर उन्हें जागरूक करें और मोहल्ले में कोई भी संदिग्ध दिखाई देने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को देने के लिए प्रेरित करें। साथ ही उन्होंने जिन घरों में सीनियर सिटीजन रहते हैं, उनकी सूचि बनाकर वहां नियमित रूप से गश्त करने, पुराने व जेल से रिहा अपराधियों का नियमित सत्यापन कर उनकी गतिविधियों पर नजर रखने, होटल, ढाबों, हॉस्टल, रेलवे स्टेशन, वाहनों क नियमित रूप से चेकिंग के निर्देश दिए हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी