वाहनों की पार्किंग के नाम पर हो रही अवैध वसूली

विकासनगर ट्रक व अन्य लोडर वाहनों से जुड़े ट्रांसपोर्ट संगठनों की बैठक में हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में पार्किंग के नाम पर की जा रही अवैध वसूली का विरोध जताया गयासंगठनों ने इस मामले में जिलाधिकारी व एसएसपी से शिकायत करने का निर्णय लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 09:10 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 09:10 PM (IST)
वाहनों की पार्किंग के नाम पर हो रही अवैध वसूली
वाहनों की पार्किंग के नाम पर हो रही अवैध वसूली

संवाद सहयोगी, विकासनगर: ट्रक व अन्य लोडर वाहनों से जुड़े ट्रांसपोर्ट संगठनों की बैठक में सिडकुल क्षेत्र में पार्किंग के बाहर खड़े वाहनों से पार्किंग शुल्क वसूल करने पर नाराजगी जताई गई। बैठक में मौजूद संगठन पदाधिकारियों ने इस संबंध में जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने का निर्णय लिया है।

सेलाकुई पछवादून ट्रक आनर्स वेलफेयर एसोसिएशन कार्यालय पर आयोजित बैठक में आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस, उत्तराखंड ट्रक परिवहन महासंघ, गढ़वाल ट्रक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतनिधियों की संयुक्त बैठक हुई। इसमें कोरोना संक्रमण काल के चलते ट्रकों के टैक्स में दी गई तीन माह की छूट पर सभी ने प्रसन्नता व्यक्त की और राज्य सरकार के प्रति आभार जताया। उत्तराखंड परिवहन महासंघ के प्रदेश सचिव गुलफाम अली ने हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में ट्रकों की पार्किंग के नाम पर की जा रही वसूली को अवैध बताया। उन्होंने कहा कि, जो ट्रक विभिन्न उद्योगों के गेट व उनके आसपास सड़कों पर खड़े रहते हैं, उनसे पार्किंग शुल्क वसूल करना पूरी तरह गैरकानूनी है। उन्होंने इस संबंध में हरिद्वार के जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की बात कही। बैठक में उत्तराखंड ट्रक परिवहन महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज ध्यानी व आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अशोक ग्रोवर ने ट्रकों के टैक्स, परमिट व इंश्योरेंस में छह माह की छूट व फाइनेंस कंपनियों के किश्त नहीं दिए जाने पर लगाए जा रहे चक्रवृद्धि ब्याज पर रोक लगाने की मांग भी सरकार से की। बैठक में दिनेश बहुगुणा, आदेश सैनी, हिमेश भटनागर, तरुण सैनी, सुरजीत सिंह, चंद्रकिशोर, मदन साहनी, हारुन प्रधान, देवी सिंह, राजेश, आलिम आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी