70 करोड़ के पास नहीं खाना पकाने की गैस

जागरण संवाददाता, देहरादून: देश में 70 करोड़ लोगों के पास खाना पकाने की गैस (एलपीजी) नहीं है और 40 करो

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 01:22 AM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 01:22 AM (IST)
70 करोड़ के पास नहीं खाना पकाने की गैस

जागरण संवाददाता, देहरादून: देश में 70 करोड़ लोगों के पास खाना पकाने की गैस (एलपीजी) नहीं है और 40 करोड़ लोग बिजली से महरूम हैं। वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआइआर) के 72वें स्थापना दिवस पर यह चिंता भाजपा के ऊर्जा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय समन्वयक नरेंद्र तनेजा ने जाहिर की। उन्होंने कहा कि अनुसंधानों के बल पर ऊर्जा की चुनौतियों से निपटा जा सकता है।

सोमवार को आइआइपी (भारतीय पेट्रोलियम संस्थान) में आयोजित स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय समन्वयक (ऊर्जा प्रकोष्ठ) ने किया। उन्होंने कहा कि भारत में प्रति व्यक्ति ऊर्जा खपत दुनिया के मुकाबले बेहद कम है। यदि सभी नागरिकों तक बिजली व गैस की सुविधा पहुंचानी है तो अगले 30 सालों में अनुसंधानों को निर्णायक मुकाम तक पहुंचाना होगा। ऊर्जा की निर्भरता तेल और गैस के मुकाबले अन्य स्रोत पर होने की संभावना ना के बराबर है। अनुसंधान के सहारे ही इस जरूरत को पूरा किया जा सकता है। आइआइपी के निदेशक डॉ. एमओ गर्ग ने बताया कि सीएसआइआर की यह प्रयोगशाला शुरू से ही ईंधन की दिशा में शोध कर रही है। जिसका मकसद देश की ऊर्जा चुनौतियों को दूर करना है। इस अवसर पर राजभाषा प्रभारी डॉ. दिनेश चमोला, डॉ. एसके शर्मा, एलएस नेगी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी