Move to Jagran APP

CBSE Board 12th Result: अराध्या ने 97% अंक पाकर रुड़की के सेंटेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया टॉप, बनना चाहती हैं जज

CBSE Board 10th and 12th Result रुड़की के रामनगर निवासी अराध्या महेश्वरी ने सीबीएसई की इंटर मीडिएट की परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक लाकर रुड़की के सेंटेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया है। अराध्या ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय माता-पिता को दिया है। अराध्या ने बताया कि पढ़ाई के दौरान उनके माता-पिता हमेशा उन्हें प्रेरित करते रहे।

By ankit yadav Edited By: Riya Pandey Updated: Mon, 13 May 2024 06:18 PM (IST)
Hero Image
अराध्या ने 97% अंक पाकर रुड़की के सेंटेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया टॉप
संवाद सहयोगी, रुड़की। रुड़की के रामनगर निवासी अराध्या माहेश्वरी ने सीबीएसई की इंटर मीडिएट की परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक लाकर रुड़की के सेंटेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया है। अराध्या ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय माता-पिता को दिया है। अराध्या ने बताया कि पढ़ाई के दौरान उनके माता-पिता हमेशा उन्हें प्रेरित करते रहे।

अराध्या का कहना है कि सोशल मीडिया का सीमित इस्तेमाल कर उन्होंने यह सफलता हासिल की है। वह न्यायाधीश बनना चाहती हैं। जिसके लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है।

अराध्या पिता अमित महेश्वरी ने कहा कि वह पेशे से अधिवक्ता हैं। वह बेटी को भी कानून की पढ़ाई कराना चाहते हैं। कहा कि बेटी की सफलता से आज पूरा परिवार गौरानवित महसूस कर रहा है।

यह भी पढ़ें- CBSE Board Result में छाए रेनबो के विद्यार्थी, हाईस्कूल का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत; 98% अंक पाकर हैप्पी ने स्कूल किया टॉप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।