दो स्टेट हाईवे समेत 12 मोटर मार्ग बंद, किसान व बागवान बेहाल

लोनिवि ने देरशाम तक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Aug 2022 01:40 AM (IST) Updated:Thu, 18 Aug 2022 01:40 AM (IST)
दो स्टेट हाईवे समेत 12 मोटर मार्ग बंद, किसान व बागवान बेहाल
दो स्टेट हाईवे समेत 12 मोटर मार्ग बंद, किसान व बागवान बेहाल

दो स्टेट हाईवे समेत 12 मोटर मार्ग बंद, किसान व बागवान बेहाल

लोनिवि ने देरशाम तक एक मार्ग खोल दिया था

-बंद मार्गों पर नकदी फसलों की गाडियां फंसी

जागरण संवाददाता, विकासनगर: जनजातीय क्षेत्र जौनसार बावर में मलबे के कारण दो स्टेट हाईवे समेत 13 मोटर मार्ग बंद हो गए। इन मार्गों पर नकदी उपज सेब, टमाटर, गोभी, धनिया, मूली, अदरक आदि से भरे वाहन फंसे हैं। बंद मार्गों के कारण करीब छह दर्जन गांव, मजरों व खेड़ों के ग्रामीण ज्यादा प्रभावित हैं। देरशाम तक एक मार्ग को लोनिवि ने खोल दिया था।

जैसे ही चटख धूप खिल रही है, वैसे ही जौनसार बावर में पहाड़ दरकने का सिलसिला शुरू हो रहा है। वर्तमान में लोनिवि साहिया के तीन, लोनिवि चकराता के पांच, पीएमजीएसवाई कालसी के चार मोटर मार्ग बंद हैं। इनमें लोनिवि साहिया अंतर्गत निछिया बैंड पिहानी, हमरऊ ललऊ दातनू बडनू, हईया अलसी मोटर मार्ग शामिल है। लोनिवि ने साहिया क्वानू मोटर मार्ग से मलबा हटाकर खोल दिया है। लोनिवि चकराता अंतर्गत राज्य मार्ग त्यूणी- पुरोला- नौगांव, राज्य मार्ग चकराता- लाखामंडल, अटाल सैंज, बाणा चिल्हाड़, रायगी कूल्हा मार्ग भी बंद हैं। पीएमजीएसवाई कालसी के लाखामंडल नाडा, लाखामंडल खबौ, झिटाड़, बानपुर मोटर मार्ग बंद हैं। उधर, लोनिवि साहिया के अधिशासी अभियंता प्रत्युष कुमार, लोनिवि चकराता के अधिशासी अभियंता एमएस बेलवाल व पीएमजीएसवाई कालसी के अधिशासी अभियंता आरके टम्टा के अनुसार जेसीबी से मलबा हटवाकर बंद मार्गों पर यातायात सुचारू करने के प्रयास जारी हैं।

chat bot
आपका साथी