गोपेश्वर और शिवालिक ने लीग मुकाबले जीतकर अगले दौर में किया प्रवेश Dehradun News

श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्विविद्यालय की अंतर महाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज गोपेश्वर व शिवालिक कॉलेज ने मुकाबले जीतकर अगले चरण में प्रवेश किया।

By BhanuEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 01:14 PM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 01:14 PM (IST)
गोपेश्वर और शिवालिक ने लीग मुकाबले जीतकर अगले दौर में किया प्रवेश Dehradun News
गोपेश्वर और शिवालिक ने लीग मुकाबले जीतकर अगले दौर में किया प्रवेश Dehradun News

ऋषिकेश, जेएनएन। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्विविद्यालय की अंतर महाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज गोपेश्वर व शिवालिक कॉलेज ने मुकाबले जीतकर अगले चरण में प्रवेश किया। 

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला पीजी कॉलेज गोपेश्वर व जीआरडी अकेडमी देहरादून के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पीजी कॉलेज गोपेश्वर ने 153 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीआरडी ऐकेडमी की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। एक-एक कर टीम के सभी बल्लेबाज पवेलियन लौट गये और टीम महज 40 रनों के सिमट गई। 

इस तरह गोपेश्वर ने 114 रनों के अंतर से यह मुकाबला अपने नाम किया। टीम की ओर से कुणाल ने सर्वाधिक 62 रन बनाए। गोपेश्वर के मोहित ने तीन विकेट हासिल किये। जीआरडी अकेडमी के गेंदबाजों ने नो बॉल और वाइड बॉल के रूप में 80 रन लुटाए। 

दूसरा मुकाबला शिवालिक इंस्टीट्यूट व तुलाज इस्टीट्यूट के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए शिवालिक ने निर्धारित ओवर में 107 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी तुलास इंस्टीट्यूट की टीम 26 रन शेष रहते ऑल आउट हो गई। 

यह भी पढ़ें: अंडर-23 वन-डे ट्रॉफी में उत्तराखंड ने छत्तीसगढ़ को दी करारी शिकस्त

इससे पहले श्यामपुर स्थित दून इंस्टीट्यूट में पांच दिवसीय अंतर महाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन केशव मोहन ने टीमों से परिचय प्राप्त कर किया। कॉलेज के मानव संसाधन प्रबंधक अरूण कोठारी ने बताया कि पांच दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 16 टीम प्रतिभाग कर रही हैं। उन्होंने बताया कि सभी मैच नॉकआउट के आधार पर खेले जा रहे हैं। फाइनल मैच 15 नवंबर को खेला जाएगा। 

यह भी पढ़ें: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तराखंड को मिली हार Dehradun News

chat bot
आपका साथी