एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी, जानिए

एम्स की एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी अब कहीं ज्यादा विकल्प होंगे। इस सत्र में चार नए एम्स जुड़ गए हैं।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 05:14 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 05:14 PM (IST)
एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी, जानिए
एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी, जानिए

देहरादून, [जेएनएन]: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) की एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। उनके पास अब कहीं ज्यादा विकल्प होंगे। इस सत्र में चार नए एम्स जुड़ गए हैं। इनमें रायबरेली, गोरखपुर, कल्याणी व भटिंडा का एम्स शामिल है। इनमें एमबीबीएस की कितनी सीट होंगी, इसका उल्लेख अभी नहीं किया गया है। एम्स प्रशासन के अनुसार सीटों का ब्योरा 28 जनवरी तक जारी कर दिया जाएगा। 

देश के अभी नौ एम्स में एमबीबीएस की 807 सीटें हैं। गत वर्षों में एम्स में दाखिला लेने वालों की संख्या सीटों के मुकाबले कहीं अधिक रही है। इस बार चार नए एम्स में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। सीट बढऩे का फायदा उन सभी को होगा जो यह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि एम्स में उन्हें एमबीबीएस करना है। 

बता दें कि देशभर के कॉलेजों में एमबीबीएस में दाखिला नीट के माध्यम से किया जाता है। पर जिपमर और एम्स अलग परीक्षा आयोजित करते हैं। वीआर क्लासेज के प्रबंध निदेशक वैभव राय के अनुसार एम्स की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह एक बड़ी खबर है। एमबीबीएस की तैयारी कर रहे किसी भी छात्र की यह ख्वाहिश होती है कि उसे एम्स में दाखिला मिले। अब उनके पास ज्यादा विकल्प हैं। 

एम्स एमबीबीएस के लिए वृहस्पतिवार से मूल पंजीकरण 

एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा के लिए कल से मूल पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। पंजीकरण ऑनलाइन होगा। इस बार पंजीकरण दो स्टेज में पूरा होगा। हर बार आवेदक पंजीकरण कराते समय कोई कोई कमी छोड़ देते थे जिस कारण उनका आवेदन रद हो जाता था। इसलिए इस बार दो चरणों में पंजीकरण होगा। पहले मूल पंजीकरण और फिर अंतिम पंजीकरण होगा। मूल पंजीकरण कराने के बाद यदि कोई कमी रह गई है तो उसे पूरा करने का समय मिलेगा। एम्स 25 और 26 मई 2019 को आयोजित किया जाएगा। आवेदन एम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर किए जा सकते हैं। 

महत्वपूर्ण तिथि 

मूल पंजीकरण शुरू-15 नवंबर 

मूल पंजीकरण समाप्त-21 दिसम्बर (शाम पांच बजे) 

पंजीकरण के अद्यतन की स्थिति-3 जनवरी 

अंतिम स्थिति एवं अद्यतन प्रतिरूप-4 से 15 जनवरी। 

सीट की स्थिति सहित विवरणिका अपलोड-28 जनवरी। 

अंतिम पंजीकरण शुरू-29 जनवरी। 

अंतिम पंजीकरण समाप्त-28 फरवरी। 

प्रवेश पत्र अपलोड-15 मई। 

परीक्षा की तिथि-25 व 26 मई। 

यह भी पढ़ें: यहां आयुष कॉलेजों को ढूंढ़े से भी नहीं मिल रहे हैं छात्र, जानिए

यह भी पढ़ें: नीट के लिए आवेदन शुरू, 30 नवंबर अंतिम तारीख

यह भी पढ़ें: नीट के आवेदन हो गए हैं शुरू, जाने महत्वपूर्ण तिथियां 

chat bot
आपका साथी