डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भी होगा कूड़ा उठान के शुल्क का भुगतान Dehradun News

नगर निगम के डोर-टू-डोर कूड़ा उठान के शुल्क का भुगतान अब डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड से भी किया जा सकेगा। इसके लिए निगम ने 40 पेमेंट मशीनें खरीदने के आर्डर किए हैं।

By BhanuEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 11:58 AM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 11:58 AM (IST)
डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भी होगा कूड़ा उठान के शुल्क का भुगतान Dehradun News
डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भी होगा कूड़ा उठान के शुल्क का भुगतान Dehradun News

देहरादून, जेएनएन। नगर निगम के डोर-टू-डोर कूड़ा उठान के शुल्क का भुगतान अब डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड से भी किया जा सकेगा। इसके लिए निगम ने 40 पेमेंट मशीनें खरीदने के आर्डर किए हैं। नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि कूड़ा उठान के शुल्क में काफी गड़बड़ी पाई जा रही थी। वार्डों से शुल्क वसूला जा रहा, लेकिन निगम में कम जमा हो रहा है। डेबिट-क्रेडिट कार्ड से भुगतान होने का पूरा रिकार्ड रहेगा। नए साल की शुरुआत से ही यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। 

पांच साल की मशक्कत के बाद नगर निगम ने शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा उठान का जिम्मा नई कंपनी को दिया है। फरवरी के पहले हफ्ते से काम शुरू हुआ। मौजूदा समय में कंपनी पुराने परिसीमन के सभी 60 वार्ड में कूड़ा उठान का दावा कर रही। हालांकि, शिकायतें हैं कि नई कंपनी भी पुराने नक्शे-कदमों पर चल रही व हफ्ते में महज दो दिन ही गाड़ी आ रही है। 

इतना ही नहीं कंपनी कर्मचारियों पर यूजर चार्ज में अवैध वसूली के आरोप भी लगने लगे हैं। करनपुर, डालनवाला, देहराखास, कौलागढ़, रेसकोर्स और भंडारीबाग आदि से शिकायत में लोगों का आरोप है कि कंपनी कर्मचारी दो महीने का यूजर चार्ज लेकर एक महीने की रसीद दे रहे हैं। यूजर चार्ज 50 रुपये के बदले 100 रुपये लिया गया, जबकि कूड़ा दस दिन भी नहीं उठ रहा।

शुल्क भुगतान की गड़बड़ी को देखते हुए अब नगर निगम ने भुगतान ऑनलाइन करने की सुविधा देने की तैयारी कर ली है। इसमें बैंक से करार कर पेमेंट मशीनें लेने के लिए गुरुवार को आर्डर कर दिए हैं। निगम अभी तक व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से चेक-ड्राफ्ट से यूजर चार्ज ले रहा था, लेकिन अब उक्त प्रतिष्ठान भी ऑनलाइन भुगतान दे सकेंगे। 

यह भी पढ़ें: शहर को बदरंग करने पर 20 को नोटिस, 3.70 लाख रुपये जुर्माना Dehradun News

एक मीट्रिक टन के 1210 रुपये

नगर निगम की ओर से प्रति एक मीट्रिक टन कूड़ा उठाने के लिए कंपनी को 1210 रुपये दिए जाते हैं। कंपनी रोजाना लगभग 350 मीट्रिक टन कूड़ा उठाने का दावा कर रही है। कंपनी का हर माह का बिल सवा करोड़ के आसपास आ रहा।

यह भी पढ़ें: सड़क को डंपिंग यार्ड समझने वाले 13 लोगों का चालान Dehradun News

chat bot
आपका साथी