ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले रहें सावधान, ईनाम के नाम पर लाखों की ठगी

फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले लोग भी ठगी का शिकार हो रहे हैं। ईनाम के नाम पर कुछ जालसाजों ने एक व्यक्ति से तीन लाख से अधिक ठग लिए।

By Edited By: Publish:Tue, 28 May 2019 08:44 PM (IST) Updated:Wed, 29 May 2019 04:26 PM (IST)
ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले रहें सावधान, ईनाम के नाम पर लाखों की ठगी
ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले रहें सावधान, ईनाम के नाम पर लाखों की ठगी

देहरादून, जेएनएन। ओएलएक्स के बाद अब फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले लोग भी जालसाजी के शिकार होने लगे हैं। पटेलनगर में ऐसा ही एक मामला सामने आया, जिसमें फ्लिपकार्ट से डाटा चोरी कर जालसाजों ने देहरादून के शख्स को साढ़े छह लाख रुपये ईनाम जीतने का लालच दिया और थोड़ा-थोड़ा कर तीन लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली। मामले में पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार मोहसिन खान निवासी ग्राम भूपपुर खेड़ा मंदिर के पास पांवटा साहिब हिमाचल प्रदेश देहरादून में एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। वह यहां पित्थूवाला में पत्नी के साथ किराये पर रहते हैं। उन्होंने बीते 10 सितंबर को फ्लिपकार्ट पर पत्नी के लिए सूट ऑर्डर किया। 19 सितंबर को सूट की डिलिवरी मिल गई। इसके कुछ दिन बाद 26 सितंबर को पत्नी के नंबर पर मैसेज आया, उसमें लिखा था कि उनका साढ़े छह लाख रुपये का ईनाम निकला है।

उन्होंने जब मैसेज में दिए गए फोन नंबर पर बात की तो उसने कहा कि ईनाम पाने के लिए उन्हें पहले 24500 रुपये का भुगतान करना होगा। युवक के बताए राजकुमार भगत के अकाउंट नंबर में रकम ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी गई। इसका भुगतान करने के बाद जीएसटी और लेट फीस के नाम पर मुन्ना कश्यप के अकाउंट में भी कुछ रकम जमा कराई गई।

इस बीच थोड़े-थोड़े कर तीन लाख पांच हजार रुपये हड़प लिए गए। इस दौरान जब ईनाम की रकम के बारे में पूछा गया तो जालसाजों ने मनीष कुमार नाम के एक शख्स से बात कराई। उसने कहा कि अब तक जमा की रकम और ईनाम की राशि उनके खाते में जल्द भेजी जा रही है। मगर अभी तक रकम वापस नहीं मिली। मामले में पुलिस ने राजकुमार भगत, मुन्ना कश्यप और मनीष कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

कैसे लीक हुआ पर्सनल डाटा 

मोहसिन का आरोप है कि उनके साथ यह धोखाधड़ी फ्लिपकार्ट पर ऑर्डर देने के बाद हुई। ऐसे में सवाल उठता है कि उनका पर्सनल डाटा लीक कैसे हुआ। एसएसआइ सचिन पुंडीर ने बताया कि मोहसिन ने जिन तीन अकाउंट में रकम जमा कराई है, उनकी डिटेल मंगाने के साथ फ्लिपकार्ट से भी संपर्क किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: गोल्ड लोन बैंक में लूट का मामला, पुलिस ने पटना और गोरखपुर में दी दबिश

यह भी पढ़ें: जालसाजों ने पुलिस को ही लगा दिया चूना, दारोगा से लाखों की ठगी

यह भी पढ़ें: पूर्व सांसद के बेटों और बेटी पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी