नौकरी के लिए विदेश भेजने का झांसा देकर दून में महिला से पांच लाख की ठगी, मुकदमा

विदेश भेजने के नाम पर दो व्यक्तियों ने एक महिला से पांच लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया। पीड़ित महिला की तहरीर पर दोनों शातिरों के खिलाफ कैंट कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Sat, 21 Nov 2020 10:54 AM (IST) Updated:Sat, 21 Nov 2020 10:54 AM (IST)
नौकरी के लिए विदेश भेजने का झांसा देकर दून में महिला से पांच लाख की ठगी, मुकदमा
नौकरी के लिए विदेश भेजने का झांसा देकर दून में महिला से पांच लाख की ठगी।

देहरादून, जेएनएन। देहरादून में विदेश भेजने के नाम पर दो व्यक्तियों ने एक महिला से पांच लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया। पीड़ित महिला की तहरीर पर दोनों शातिरों के खिलाफ कैंट कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।    

राजधानी देहरादून में ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शातिर अलग-अलग तरीकों से आम जनता की गाढ़ी कमाई को अपने जेब में भरने पर लगे हुए हैं। ताजा मामला देहरादून के कौलागढ़ क्षेत्र का है। यहां की रहने वाली रोशनी गोदियाल ने बताया कि उनके दो बेटे हैं। करीब दो साल पहले उनकी जान-पहचान नया गांव गढ़ी कैंट निवासी धीरज निवासी से हुई। 

इसके बाद धीरज ने उन्हें अपने पार्टनर शाहिद निवासी मयूर विहार(आंध्रप्रदेश) से मिलवाया। इन दोनों ने रोशनी गोदियाल के बेटे आकाश को माल्टा भेजकर नौकरी लगाने का सपना दिखाया। इसके बाद उन्होंने रोशनी से इसके लिए पांच लाख रुपये मांगे। रोशनी उनकी बातों में आ गई और पांच लाख रुपये उन्हें दे दिए। 

यह भी पढ़ें: देहरादून: लाइन जीवनगढ़ में दंपती ने ग्रामीणों को लगाया लाखों रुपये का चूना, घर से हुए फरार

आरोपितों ने उन्हें विश्वास दिलाने के लिए चैक और रिसीविंग भी दी, जिससे विश्वास बना रहे। इतना ही नहीं शातिरों ने अनुबंध पत्र भी बनावाया था। फिर आरोपितों ने न तो आकाश को विदेश भेजा और ना ही उनके पैसे वापस किए। पूरे मामले को जानने के बाद कैंट कोतवाली पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें: पतंजलि स्टोर खोलने के नाम पर ठगे तीन लाख, मुकदमा

chat bot
आपका साथी