प्रदेश में शुरू होंगे चार नए व्यावसायिक पाठ्यक्रम

शिक्षा विभाग ने इस वर्ष कक्षा नौ से 12 तक के व्यावसायिक पाठ्यक्रम में चार नए विषयों को शामिल किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 09:57 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 09:57 PM (IST)
प्रदेश में शुरू होंगे चार नए व्यावसायिक पाठ्यक्रम
प्रदेश में शुरू होंगे चार नए व्यावसायिक पाठ्यक्रम

राज्य ब्यूरो, देहरादून: शिक्षा विभाग ने इस वर्ष कक्षा नौ से 12 तक के व्यावसायिक पाठ्यक्रम में चार नए विषयों को शामिल किया है। इस तरह अब व्यावसायिक शिक्षा के विषयों की संख्या सात से बढ़कर 11 हो गई है। अब विद्यार्थी इन विषयों में से अपने पसंद के विषय चुनकर अपना भविष्य बना सकते हैं।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा के व्यावसायिक पाठ्यक्रम में अभी तक सात विषय शामिल थे। प्रदेश सरकार ने प्रदेश में युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मुहैया कराने के लिए अब व्यावसायिक विषयों की संख्या में भी बढ़ोतरी की है। अभी तक हाईस्कूल के पाठ्यक्रम में आइटीईएस, ऑटोमोटिव, रिटेल, हेल्थ केयर, सिक्योरिटी, टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी व ब्यूटी एंड वैलनेस के विषय शामिल थे। अब इनमें एग्रीकल्चर, इलेक्ट्रॉनिक एवं हार्डवेयर, मल्टीस्किलिंग व प्लंबर विषय भी शामिल किए गए हैं। शारीरिक शिक्षा का विषय पहले की भांति ही इसमें व्यावसायिक पाठ्यक्रम के रूप में शामिल किया गया है। इसी तरह यह विषय 11 व 12 वीं के संशोधित पाठ्यक्रम में भी शामिल किए गए हैं।

सचिव विद्यालयी शिक्षा डॉ. भूपिंदर कौर औलख की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी