कोविड केयर सेंटर बनाएगा वन विभाग, चंद्रबनी स्थित ट्रांजिट हॉस्टल से की गई शुरुआत

कोरोना वायरस संक्रमण से वन विभाग के कार्मिक भी जूझ रहे हैं। कहीं अस्पतालों में बेड न मिलने की समस्या आ रही तो कहीं आइसोलेशन के लिए जगह की। इस सबको देखते हुए वन विभाग अब राज्य में विभिन्न स्थानों पर अस्थायी कोविड केयर सेंटर बनाएगा।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 12:05 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 12:05 PM (IST)
कोविड केयर सेंटर बनाएगा वन विभाग, चंद्रबनी स्थित ट्रांजिट हॉस्टल से की गई शुरुआत
कोविड केयर सेंटर बनाएगा वन विभाग, चंद्रबनी स्थित ट्रांजिट हॉस्टल से की गई शुरुआत।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। कोरोना वायरस संक्रमण से वन विभाग के कार्मिक भी जूझ रहे हैं। कहीं अस्पतालों में बेड न मिलने की समस्या आ रही तो कहीं आइसोलेशन के लिए जगह की। इस सबको देखते हुए वन विभाग अब राज्य में विभिन्न स्थानों पर अस्थायी कोविड केयर सेंटर बनाएगा। 

देहरादून में चंद्रबनी स्थित विभाग के ट्रांजिट हास्टल से इसकी शुरुआत की गई है।वन विभाग के मुखिया प्रमुख मुख्य वन संरक्षक भरतरी ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 10 कमरों के चंद्रबनी ट्रांजिट हास्टल में बनाए गए अस्थायी कोविड केयर सेंटर में आक्सीजन, कोविड से बचाव के मद्देनजर जरूरी दवाएं और भोजन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इसी तरह के कोविड केयर सेंटर हल्द्वानी, रामनगर व कोटद्वार में भी स्थापित किए जाएंगे। कोरोना संक्रमित होने पर वनकर्मी इनका उपयोग आइसोलेशन के लिए कर सकेंगे।

संयोजक भी किए गए नामित

कोरोना संक्रमण के पश्चात वन विभाग के कार्मिकों को आ रही दिक्कतों को दूर करने के मद्देनजर प्रमुख मुख्य वन संरक्षक भरतरी ने वन संरक्षक स्तर के अधिकारियों को संयोजक नामित किया है। इनमें वन संरक्षक एनएन पांडे (पौड़ी), अमित वर्मा (देहरादून), अखिलेश तिवारी (कोटद्वार), राहुल (रामनगर), जीसी जोशी (हल्द्वानी) व कुबेर सिंह बिष्ट (नैनीताल) शामिल हैं। सभी से अपेक्षा की है कि वे जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर रोगियों को उपचार के लिए एंबुलेंस, आक्सीजन की आपूर्ति, अस्पतालों में बेड व चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास करें।

यह भी पढ़ें- बढ़ते संक्रमण को देख पुलिस सख्त, बिना रजिस्ट्रेशन और निगेटिव रिपोर्ट के 45 हजार यात्री भेजे गए वापस

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी