ऋषिकेश को हराकर लक्ष्मणझूला विजयी

By Edited By: Publish:Sun, 21 Sep 2014 09:14 PM (IST) Updated:Sun, 21 Sep 2014 09:14 PM (IST)
ऋषिकेश को हराकर लक्ष्मणझूला विजयी

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: ऋषिकेश स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित सेवन-साइड फुटबाल प्रतियोगिता में लक्ष्मणझूला ने ऋषिकेश को हराकर फाइनल अपने नाम किया।

रविवार को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज मैदान में पहली बार सेवन-साइड फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में ऋषिकेश, रुड़की, देहरादून, डोईवाला व आसपास क्षेत्र की 27 टीमों ने शिरकत की। इस फारमेट में सभी मुकाबले फाइनल तक एक ही दिन में खेले जाते हैं। नॉकआउट के तहत खेले गए मुकाबलों में लक्ष्मणझूला-ए, लक्ष्मणझूला-बी, ऋषिकेश फुटबाल क्लब व छिद्दरवाला क्लब ने सेमीफाइनल में स्थान बनाया। पहला सेमीफाइनल मुकाबले में ऋषिकेश क्लब ने लक्ष्मणझूला-ए को (1-0) से पराजित किया। दूसरा मुकाबला छिद्दरवाला व लक्ष्मणझूला-बी के बीच खेला गया। इसमें लक्ष्मणझूला ने (2-1) से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, ऋषिकेश क्लब व लक्ष्मणझूला-बी के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में समय समाप्ति तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला, जबकि पेनाल्टी शूटआउट में लक्ष्मणझूला-बी ने (2-0) से मुकाबला अपने नाम किया। मुख्य अतिथि कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट ने विजेता टीम को 6100 रुपये व उप विजेता टीम को 3100 रुपये का नगद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की। इस दौरान एसबीएम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत, गोविंद सिंह रावत, बृजपाल राणा, उपदेश उपाध्याय, राजेंद्र रावत, मनमोहन नेगी, अनुराग धमांदा, भूपेंद्र सिंह, विपुल पोखरियाल, सागर सिंह, जितेंद्र बिष्ट, विकास नेगी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी