पांच आइएएस समेत 14 अधिकारियों के बदले दायित्व

शासन ने पांच आइएएस और चार पीसीएस अधिकारियों समेत 14 अधिकारियों के दायित्वों में बदलाव किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 08:30 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 08:30 PM (IST)
पांच आइएएस समेत 14 अधिकारियों के बदले दायित्व
पांच आइएएस समेत 14 अधिकारियों के बदले दायित्व

राज्य ब्यूरो, देहरादून: शासन ने पांच आइएएस और चार पीसीएस अधिकारियों समेत 14 अधिकारियों के दायित्वों में बदलाव किया है। आइएएस व सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा का अतिरिक्त पदभार दिया गया है।

मंगलवार को कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार आइएएस आर मुरुगेशन से निदेशक, ऑडिट का जिम्मा वापस लिया गया है। आइएएस डॉ. इकबाल अहमद को अपर सचिव वित्त की जिम्मेदारी दी गई है। विदेश में प्रशिक्षण से वापस लौटे आइएएस आर राजेश कुमार को अपर सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन, सूचना एवं प्रौद्योगिकी तथा निदेशक प्रशिक्षण एवं कौशल विकास का जिम्मा दिया गया है। आइएएस आनंद स्वरूप से अपर सचिव आयुष का जिम्मा वापस लिया गया है। पीसीएस आलोक कुमार पांडेय से महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा की जिम्मेदारी वापस ली गई है। पीसीएस झरना कमठान से निदेशक, प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा का जिम्मा वापस लिया गया है। पीसीएस उदयराज को अपर सचिव सिंचाई एवं लघु सिंचाई की जिम्मेदारी दी गई है। पीसीएस आनंद श्रीवास्तव को अपर सचिव परिवहन एवं आपदा प्रबंधन का दायित्व सौंपा गया है। सचिवालय सेवा के देवेंद्र पालीवाल से अपर सचिव आपदा प्रबंधन का जिम्मा वापस लिया गया है। सचिवालय सेवा के राजेंद्र सिंह नगन्याल को अपर सचिव आयुष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सचिवालय सेवा की गरिमा रौंकली से अपर सचिव आवास का दायित्व वापस लिया गया है। सचिवालय सेवा की मायावती ढकरियाल को अपर सचिव आवास का दायित्व दिया गया है। वित्त सेवा की अपर सचिव अमिता जोशी को निदेशक ऑडिट का पदभार सौंपा गया है।

chat bot
आपका साथी