देश में पहली बार ड्रोन से गिने जाएंगे मगरमच्छ और घड़ियाल

उत्तराखंड देश में ऐसा पहला राज्य है जहां मगरमच्छ व घड़ि‍यालों की गणना में ड्रोन का उपयोग किया जाएगा। उत्तराखंड फॉरेस्ट ड्रोन फोर्स तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sun, 12 Jan 2020 10:44 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jan 2020 08:44 PM (IST)
देश में पहली बार ड्रोन से गिने जाएंगे मगरमच्छ और घड़ियाल
देश में पहली बार ड्रोन से गिने जाएंगे मगरमच्छ और घड़ियाल

देहरादून, केदार दत्त। उत्तराखंड में नेपाल बॉर्डर से लेकर हरिद्वार तक 6370 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में कितने मगरमच्छ और घड़ि‍याल हैं, इसकी सही तस्वीर अब सामने आएगी। ड्रोन से इनकी गिनती होगी। उत्तराखंड देश में ऐसा पहला राज्य है, जहां मगरमच्छ व घड़ि‍यालों की गणना में ड्रोन का उपयोग किया जाएगा। इस माह के अंतिम सप्ताह से शुरू होने वाली गणना के लिए उत्तराखंड फॉरेस्ट ड्रोन फोर्स तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है।

वन्यजीव विविधता के लिए मशहूर उत्तराखंड में मगरमच्छ व घड़ि‍यालों का संसार भी बसता है। नेपाल सीमा पर शारदा नदी से लेकर हरिद्वार तक वन विभाग के चार वृत्तों पश्चिमी, शिवालिक, राजाजी व कार्बेट टाइगर रिजर्व में इनकी अच्छी-खासी संख्या है। हालांकि, वर्ष 2008 में ये आकलन किया गया कि 6370 वर्ग किमी के इस क्षेत्र में 123 मगरमच्छ व 231 घड़ियाल हैं, मगर इस गणना में कुछेक क्षेत्र ही शामिल थे।

2016 में पायलट प्रोजेक्ट के तहत सिर्फ पश्चिमी वृत्त में मगरमच्छों की गणना हुई, जिसमें ड्रोन का प्रयोग किया गया। यहां इनकी संख्या 65 निकली थी, लेकिन राज्य के अन्य क्षेत्रों में मगरमच्छ व घडिय़ाल की गणना नहीं हो पाई। ऐेसे में प्रदेश में इनकी वास्तविक संख्या को लेकर तस्वीर साफ नहीं हुई।

11 साल के इंतजार के बाद अब संपूर्ण राज्य में मगरमच्छ व घड़ियालों के वासस्थलों में इनकी गणना होने जा रही है, जिसमें ड्रोन की मदद ली जाएगी। उत्तराखंड फॉरेस्ट ड्रोन फोर्स के समन्वयक डॉ. पराग धकाते के अनुसार नेपाल बॉर्डर से हरिद्वार तक शारदा, गौला, नंधौर, रामगंगा व गंगा नदियों के अलावा कालागढ़ व तुमड़िया बांध, नानकसागर, बौर, हरिपुर व शारदा जलाशय समेत अन्य नदियों, जलाशयों में मगरमच्छ और घड़ियाल हैं। इस माह के अंतिम सप्ताह से इनकी गणना शुरू होगी और 10 दिन तक चलेगी।

यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में आसमान से जंगलों पर रहेगी तीसरी आंख की निगहबानी

ऐसे होगी गणना

उत्तराखंड ड्रोन फोर्स के समन्वयक डॉ.धकाते के अनुसार नदियों, जलाशयों व बांधों के क्षेत्र में पानी के बहाव के हिसाब से ड्रोन फिक्स किए जाएंगे। इनकी दूरी तय होगी और इनसे एक ही समय में फोटो व वीडियोग्राफी होगी। फिर इनका विश्लेषण कर मगरमच्छ व घड़ियालों की संख्या निकाली जाएगी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के नेशनल पार्कों में ड्रोन से होगा वन्यजीवों का दीदार, जानिए शर्त व नियम

chat bot
आपका साथी